ब्यूटी पार्लर नहीं, किचन की ये पत्ती दिलाएगी बेदाग निखार, जानें शहनाज हुसैन का नुस्खा

Published : Jun 25, 2025, 09:31 AM IST
Shahnaz Husain

सार

Shahnaz Husain Home Remedy For Skin: चेहरे पर दाग-धब्बे होने पर उसे दूर करना बहुत मुश्किल भरा टास्क लगता है। लेकिन शहनाज हुसैन ने बताया कि कैसे महज एक ग्रीन लीफ से आप अपने स्किन से दाग-धब्बे को दूर कर सकती हैं।

Shahnaz Husain Home Made Face Pack:चेहरे पर दाग-धब्बे होना आम बात है, लेकिन इनसे छुटकारा पाना कभी-कभी मुश्किल लग सकता है। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय अगर आप घर में ही मौजूद चीजों से स्किन केयर करना पसंद करते हैं, तो शहनाज हुसैन का यह घरेलू उपाय आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। आयुर्वेदिक और हर्बल ब्यूटी केयर में दशकों से पहचान बना चुकीं शहनाज हुसैन ने हाल ही में एक आसान और असरदार घरेलू फेस पैक रेसिपी शेयर की है, जिसमें मुख्य सामग्री पुदीना (Mint) है।

शहनाज हुसैन का पुदीना फेस पैक बनाने का तरीका

शहनाज हुसैन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि पुदीना त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने में बेहद असरदार है। उन्होंने अपनी #AskShahnaz सीरीज के तहत जवाब देते हुए लिखा,'कुछ पुदीने की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और उसे चेहरे के दाग-धब्बों पर लगाएं।यह उपाय ने केवल सिंपल है, बल्कि गर्मी के मौसम में ठंडक भी देता है।

 

 

फेसपैक कैसे लगाना है

पुदीने के पत्ते को पीस कर चेहरे पर जहां दाग-धब्बा हो वहां लगाएं। आप चाहें तो बाकी एरिया में भी लगा सकती हैं। इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा साफ, चमकदार और दाग-धब्बों से मुक्त हो सकती है।

स्किनकेयर में पुदीना क्यों फायदेमंद है?

पुदीने की पत्तियों में ठंडक देने वाला नेचुरल क्वालिटी होता है।जो गर्मियों में स्किन को राहत देता है। एक रिसर्च के अनुसार, पुदीने में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को UV-B किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, साथ ही समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण और स्किन कैंसर जैसी समस्याओं से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

स्किन पर पुदीने के फायदे (Benefits of Mint on skin)

1.त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है

2.दाग-धब्बे और मुंहासों को कम करता है

3.स्किन की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है

4.स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है

पुदीना चेहरे पर कैसे लगाएं?

1.पुदीना को पीसकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

2.पुदीना को उबालकर उसके पानी से चेहरा धो सकती हैं।

3.पुदीना पेस्ट में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। स्किन की रंगत खिलती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक