वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को करें इन प्यारे-प्यारे मैसेज और शायरियों से विश

लाइफस्टाइल : लड़कियों में वैलेंटाइन डे का बहुत क्रेज होता है, जो अपने बॉयफ्रेंड या हस्बैंड को तरह-तरह से सरप्राइज देकर उनके दिन को स्पेशल बनाना चाहती हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि प्यारे मैसेज कोट्स और इमेजेस जिनसे आप उन्हें विश कर सकती हैं...

Deepali Virk | Published : Feb 13, 2023 6:39 AM IST
18

आप सबसे अच्छे वैलेंटाइन गिफ्ट हैं जो मैं मांग सकती हूं। सभी रोमांच और रोमांस के लिए धन्यवाद। प्यार और देखभाल के एक और साल के लिए चीयर्स। 
वैलेंटाइन्स मुबारक हो।
 

28

मेरे जिंदगी के सबसे अच्छे आदमी को हैप्पी वैलेंटाइन डे! आज और कल मेरे साथ रहो, और हमेशा के लिए! मुझे तुमसे प्यार है।
Happy valentine day 

38

बाजार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो

48

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो, रास्ता कोई भी हो, मंजिल तुम ही हो, दुःख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो, अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो, गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो मेरी आशिकी।
Happy valentine day Love

58

आप वो सब कुछ हैं जिसकी मैं हमेशा कामना करती हूं, जितना मैंने सपनों में देखा था, आप उससे बेहतर हो। थैंक्यू मेरी जिंदगी में आने के लिए...
Happy valentine day 2023

68

आप मेरे प्रेमी, मेरे साथी, मेरी प्रेरणा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवन हो। तुम मेरे लिए सब कुछ हो। 
हैप्पी वैलेंटाइन डे लव

78

आप वह सब कुछ हैं जिसकी मैंने कभी एक पति के रूप में आशा की थी, और मुझे यह जानकर खुशी होती है कि हम एक साथ एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं।
Happy valentine day Hubby

88

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है |
वैलेंटाइन डे मुबारक हो

ये भी पढ़ें- इंडियन ही नहीं वेस्टर्न में भी कमाल लगती है सिद्धार्थ की दुल्हनिया, वैलेंटाइन डे पर कियारा के इन 9 लुक्स से लें आइडिया

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos