हे राम! अब तो गजब हो गया, लिपस्टिक की जगह होंठ को लाल करने के लिए किया जा रहा मिर्च का यूज

खूबसूरत दिखने के लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा अजीबोगरीब कर देते हैं जिससे उनकी खूबसूरती का ही सत्यानाश हो जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों इंटरनेट पर कई सारे ब्यूटी और फैशन हैक्स वायरल हो रहे हैं, जिसे ट्राई करने से लोग भी पीछे नहीं हटते है। लेकिन अगर आप इस ब्यूटी हैक को ट्राई करना चाहते हैं तो जरा संभल जाएं, क्योंकि इस वायरल ब्यूटी हैक में यह महिला अपने होठों को नेचुरल लाल करने के लिए किसी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का नहीं बल्कि लाल मिर्च का इस्तेमाल कर रही है। जी हां, सही पढ़ा आपने रेड चिल्ली का इस्तेमाल होठों को लाल करने के लिए इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीयर्ड फैशन हैक...

हायो रब्बा... लाल मिर्ची से कर लिए होंठ लाल

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर cool.makeups नाम से बने पेज पर एक ब्यूटी हैक का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला दो लाल मिर्ची लिए नजर आ रही है और इन लाल मिर्च को वह अपने होंठ पर रगड़ती है, इससे उसे खूब जलन भी होती है और कुछ मिनट तक इसे अपने होंठ पर रखने के बाद वह इसे टिशू पेपर से साफ कर देती है। इससे उसके होंठ काफी लाल हो जाते हैं। इसके बाद लिप लाइनर और ग्लॉस लगाकर वह अपने लुक को पूरा कर लेती है और बताती है कि इस तरह से आप भी अपने होठों को लाल कर सकते हैं।

 

 

यूजर्स बोले पागलपंती की भी हद होती है

सोशल मीडिया पर लाल मिर्च से होठों को लाल करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं। कोई इसे पागलपंती बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि अपना ही सत्यानाश कर रही हो। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इससे अच्छा तो एक गर्म तवे को चूम लेती, तो होंठ और भी ज्यादा लाल हो जाते। एक ने लिखा- इस तरह के लोगों को सुंदर दिखने के लिए क्या कुछ करना होता है। बता दें कि नेचुरल रेड लिप्स पाने के लिए इन दिनों कई सारे ट्रेंड वायरल हो रहे हैं, कोई लाल मिर्च से तो कोई हरी मिर्च लगाकर अपने होठों को लाल कर रहा है। एक तो खुद को चाटे मारकर गाल लाल कर रही थी, जो नेचुरल ब्लश की तरह लग रहा था।

और पढ़ें- हाय राम! Kiara Advani की छोटी सी स्कर्ट का दाम जानकर फूल जाएंगी आपकी भी सांसें

Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |