
Wear fancy summer caps in summer: गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण सिर जलने लगता हो। सिर को राहत दिलाने के लिए क्या कैप पहनना बेहद जरूरी होता है। फैशनेबल कैप आपके पूरे लुक को अलग ही दिखाती है। आप मार्केट से फैंसी कैप के डिफरेंट डिजाइन खरीद सकते हैं। आपको 100 से 500 रुपए की कीमत के अंदर डिजाइन वाली कैप मिल जाएंगी। कैप में हल्का वर्क फैंसी लगता है और गर्मियों में कूल लुक देता है। आईए जानते हैं ऐसी ही कुछ फैंसी कैप के बारे में।
मार्केट में सिंपल की बजाय फ्लोरल डिजाइन की कैंप आसानी से मिल जाएगी। ऐसी कैप में धागों से एंब्रॉयडरी वर्क किया जाता है जो दिखने में बेहद सोबर लगता है। लाल, पीले, नीले रंग के धागों से सजी कैप में आपको डेनिम कैप पसंद करनी चाहिए। ऐसी कैप आपको 300 से ₹400 की कीमत में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आप अपने ओवरऑल लुक के साथ प्रयोग करना चाहती हैं तो आपको सिंपल की जगह कुंदन वर्क वाली कैप खरीदनी चाहिए। ऐसी कैप में रंग-बिरंगे या सफेद रंग के कुंदन का इस्तेमाल किया जाता है। कुंदन लुक आप लहंगे के साथ ही हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ भी वियर कर सकती हैं। हर कोई आपको देखकर तारीफ करेगा। आप अपनी ड्रेस के साथ कुछ नया ट्राई करके देखें।
मोतियों से सजी कैप भी दिखने में काफी फैंसी लग रही है। कॉलेज गोइंग गर्ल के ऊपर ऐसी कैप खूबसरत दिखेगी। आपको कैप के नए लुक गर्मियों में जरूर ट्राई करने चाहिए। अगर आपको दुकान में पर्ल कैप नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन पर्ल से सजी कैप खरीद सकती हैं। मोतियों की कैप की कीमत 200 के 500 रु के अंदर होगी। अपनी पसंद की कैप खरीदें और गर्मियों में कूल-कूल दिखे।