क्या होता है मोनोक्रोमेटिक मेकअप, गर्मियों के लिए है एकदम परफेक्ट, इन स्टेप्स को फॉलो करके हो जाए रेडी

monochromatic makeup tips: आजकल आपने कई लोगों के मुंह से मोनोक्रोमेटिक मेकअप का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन ये होता क्या है और कैसे किया जाता है आइए हम आपको बताते हैं।

 

Deepali Virk | Published : Apr 27, 2023 3:46 AM IST

लाइफस्टाइस डेस्क: गर्मियों में अधिकतर लोग मेकअप करने से बचते हैं, क्योंकि मेकअप करने के कुछ समय बाद ही पसीने की वजह से यह निकल जाता है और स्किन पैची हो जाती है। लेकिन अगर आप गर्मियों में मेकअप करना चाहती हैं और एक नेचुरल लुक चाहती हैं, तो आप यह मोनोक्रोमेटिक मेकअप ट्राई कर सकती हैं, जो करने में बहुत ही आसान है और समर पार्टीज, ऑफिस और कॉलेज में तो एकदम परफेक्ट लगेगा।

क्या होता है मोनोक्रोमेटिक लुक (what is monochromatic makeup)

Latest Videos

मोनोक्रोमेटिक जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है ऐसी चीज जो एक समान हो, यानी कि ऐसा मेकअप जिसमें आंख, होंठ और गालों पर एक ही रंग का प्रयोग किया जाता है। यह आपके फेस को एक इवन और अट्रैक्टिव लुक देता है। खासकर गर्मियों में कॉलेज गोइंग और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए यह एकदम परफेक्ट मेकअप होता है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से रंगों का चयन कर सकती हैं। अगर आपका बहुत ज्यादा फेयर कांप्लेक्शन है तो आप पिंक या रेड टोन में मोनोक्रोमेटिक मेकअप कर सकती हैं और अगर आप डस्की है तो आप पीच या फिर न्यूड शेड से मोनोक्रोमेटिक मेकअप कर सकती हैं।

कैसे करें मोनोक्रोमेटिक मेकअप (how to do monochromatic makeup)

गर्मियों के लिए मोनोक्रोमेटिक मेकअप एकदम परफेक्ट है, क्योंकि इसे करने के लिए मिनिमल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और मेकअप उतरने का खतरा भी कम होता है।

स्टेप-1 मोनोक्रोनेटिक मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लें। मल्टीपल प्रोडक्ट की जगह आप सिंगल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजिंग दोनों एजेंट हो।

स्टेप- 2 मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर लगाएं और उसके बाद एक oil-free फाउंडेशन, बीबी या सीसी क्रीम अपने पूरे चेहरे पर स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंड कर लें।

स्टेप- 3 अब एक सिंगल मल्टीपर्पज स्टिक लें, जो लिपस्टिक, ब्लशर, आईशैडो तीनों का काम करती हो। इसे आंखों के ऊपर, चीकबोन्स और लिप्स पर लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। ये आपको एक नेचुरल कलर और ग्लो देगा।

स्टेप- 4 अगर आप आंखों को और खूबसूरत दिखाना चाहती हैं, तो आइब्रोज को ब्राउन पेंसिल से फिल कर लें, मस्कारा और लाइनर लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

स्टेप- 5 अंत में एक कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर अपने मेकअप को सेट कर लें और अगर आप चाहते हैं कि लंबे समय तक आपका मेकअप टिका रहे तो एक मेकअप फिक्सर का उपयोग करके अपने मेकअप को फिक्स कर लें। आप इस तरीके का मेकअप डे और नाइट दोनों समय में कर सकती हैं।

और पढ़ें- गर्मियों में बालों की केयर कैसे करें? जानें ब्यूटी क्वीन शहनाज हुसैन के अचूक नुस्खे

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज