क्या होता है Restroom, bathroom और washroom में अंतर, जानें किस चीज के लिए कौन सी जगह होती है इस्तेमाल

लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर हम टॉयलेट, बॉथरूम और रेस्ट रूम के नाम को लेकर इतना कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें पता ही नहीं होता कि किस चीज के लिए कौन से वर्ड इस्तेमाल करना चाहिए और इन तीनों में अंतर क्या होता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं इनका अंतर...

Deepali Virk | Published : Apr 25, 2023 9:15 AM IST
15
बाथरूम

बाथरूम वह जगह होती है, जिसका इस्तेमाल नहाने के लिए किया जाता है। इस जगह पर शावर, बाल्टी, नल और नहाने का सारा सामान हो सकता है। यहां बाथ टब भी लगा हो सकता है। कई लोगों के घर में टॉयलेट और बाथरूम कंबाइंड होते हैं, जिसमें टॉयलेट सीट भी अटैच होती है। लेकिन कई घरों में बाथरूम और टॉयलेट सेपरेट होते हैं।

25
वॉशरूम

वॉशरूम एक ऐसी जगह होती है जहां पर सिंक और टॉयलेट सीट दोनों चीजें होती है और यहां बड़ा सा कांच भी लगा होता है। लेकिन यहां पर नहाने और कपड़े चेंज करने की जगह नहीं होती है। ज्यादातर रेस्टोरेंट, मॉल, ऑफिस में वॉशरूम होते हैं, जहां पर आप टॉयलेट और मेकअप कर सकते हैं।

35
रेस्ट रूम

रेस्ट रूम का मतलब रेस्ट करने वाली जगह नहीं होती है, बल्कि अमेरिकन इंग्लिश में वॉशरूम को ही रेस्ट रूम कहा जाता है, इसलिए अगर किसी मॉल में वॉशरूम की जगह रेस्ट रूम लिखा हुआ है, तो कंफ्यूज मत होना क्योंकि यहां पर भी टॉयलेट सीट और एक बड़ा सा सिंक बड़े से आईने के साथ आपको मिल जाएगा।

45
लैवेटरी

वॉशरूम की जगह पहले लैवेटरी शब्द का इस्तेमाल होता था। जिसका मतलब होता था वॉश बेसिन या बाथरूम। यह एक लैटिन शब्द है, लेकिन अब इसकी जगह वॉशरूम का इस्तेमाल होने लगा है। कई जगह ट्रेन या प्लेन में वॉशरूम की जगह लैवेटरी शब्द का लिखा रहता है।

55
टॉयलेट

टॉयलेट का इस्तेमाल यूरिन या स्टूल पास करने के लिए किया जाता है। टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है जहां पर इंडियन या वेस्टर्न कमोड होता है। कई बार यह बाथरूम के साथ अटैच होता है और कई बार सेपरेट भी होता है।

और पढे़ं- सेक्स चेंज करवाकर मेल से फीमेल बनें ये सेलेब्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos