क्या होता है BB, CC और DD Cream में अंतर, कौन सी है स्किन के लिए बेस्ट

Published : Nov 27, 2024, 01:31 PM ISTUpdated : Nov 27, 2024, 01:34 PM IST
What-is-the-difference-between-BB-CC-and-DD-cream

सार

मेकअप के लिए बीबी, सीसी और डीडी क्रीम में क्या अंतर है? जानिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कौन सी क्रीम है परफेक्ट और पाएं इंस्टेंट ग्लो!

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल मेकअप के लिए कई प्रकार के फेस टिंट और क्रीम अवेलेबल है जिसमें एक ही प्रोडक्ट में मेकअप की सारी खूबियां होती है। यह मेकअप प्रोडक्ट आपको इंस्टेंट ग्लो और मैट फिनिश देते हैं। साथ ही स्किन टेक्सचर को भी बेहतर दिखाते हैं। मेकअप जैसे लुक के लिए बीबी सीसी और डीडी क्रीम का इस्तेमाल खूब किया जाता है, जिसमें फाउंडेशन के अलावा मॉइश्चराइजर, प्राइमर और सनस्क्रीन तक मिली हुई रहती है, लेकिन सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सी बेस्ट होती है और BB, CC और DD क्रीम में क्या अंतर होता है आइए आज हम आपको बताते हैं।

क्या होता है BB, CC और DD क्रीम में अंतर

इंस्टाग्राम पर beautyblastacademy नाम से बने पेज पर फाउंडेशन सीरीज में बीबी सीसी और डीडी क्रीम में अंतर बताया गया है, तो चलिए देखें कि इन तीनों में क्या डिफरेंस होता है-

 

 

क्या होती है बीबी क्रीम

बीबी क्रीम में फाउंडेशन के साथ ही मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। यह बीबी क्रीम लाइट मेकअप के लिए ठीक रहती है, क्योंकि यह स्किन को कम कवरेज देती है।

क्या होती है सीसी क्रीम

सीसी क्रीम वह प्रोडक्ट होता है, जिसमें फाउंडेशन का टिंट और मॉइश्चराइजर के साथ ही कलर करेक्टर भी होता है। सीसी क्रीम फेस को ज्यादा कवरेज देती है और ब्लैक स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स को लाइट करने के लिए यह बेहतर होती है।

क्या होती है डीडी क्रीम

वहीं, डीडी क्रीम सबसे ज्यादा चलन में है, क्योंकि इसमें फाउंडेशन का टिंट, मॉइश्चराइजर, कलर करेक्टर का फार्मूला और साथ में एसपीएफ 30 से लेकर 50 तक होता है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो मेकअप करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और एक ही प्रोडक्ट में मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और फाउंडेशन के गुण चाहते हैं।

आपकी स्किन के लिए कौन सा है बेस्ट

अगर आप नो मेकअप लुक अपनाना चाहती हैं और अपनी स्किन को भी हाइड्रेटेड रखना चाहती है, तो बीबी क्रीम आपके लिए सही रहेगी। वहीं, अगर आपके फेस पर ब्लैक स्पॉट, डार्क सर्कल्स और पैचेज है, तो आपको सीसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप दिन के समय मेकअप लुक चाहती हैं, साथ ही एसपीएफ की क्वालिटी भी चाहती हैं या आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपके लिए डीडी क्रीम एक बेहतर ऑप्शन रहेगी।

और पढ़ें- सर्दियों में पिंपल को न करें इग्नोर, 5 तरह से त्वचा को बनाएं ग्लोइंग

PREV

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!