कौन है उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की 'लालची' बेटी, पैसों की भूख ने पहुंचाया जेल, चोरी छुपे बना ली दो हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति

लाइफस्टाइल : उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव की बेटी गुलनारा करीमोव खूब सुर्खियों में है। जिसे 2000 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काटनी पड़ रही है। इसे लेकर 1 रिपोर्ट सामने आई।आज हम आपको बताते हैं इस औरत के बारे में…

Deepali Virk | Published : Mar 15, 2023 10:27 AM IST

18

14 मार्च को फ्रीडम फॉर यूरेशिया ने हू इनेबल्ड द उज्बेक प्रिंसेज नाम की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह खुलासा किया गया है उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति  इस्लाम करीमोव की बेटी ने किस तरह लंदन से लेकर हांगकांग तक करीब 2000 करोड़ की संपत्ति बनाई। इस रिपोर्ट के आने के बाद हंगामा मचा हुआ और इसे दुनिया के सबसे बड़े रिश्वतखोरी का मामला करार दिया जा रहा है।

28

इस रिपोर्ट के अनुसार, उज्बेक की पेरिस हिल्टन और पॉप स्टार के तौर पर मशहूर गुलनारा ने रिश्वत और भ्रष्टाचार से कई घर और एक जेट खरीदने के लिए ब्रिटिश कंपनियों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में लंदन की अकाउंटिंग फर्म और ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

38

इतना ही नहीं उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी गुलनारा करीमोव पर अमेरिका में भी कई धोखाधड़ी के आरोप दर्ज हैं।

48

अब आप सोच रहे होंगे कि गुलनारा करीमोव है कौन? तो आपको बता दें कि 2005 के आसपास गुलनारा करीमोव गुगूषा उज्बेकिस्तान के मशहूर पॉप स्टार रही थी।  उनके पिता इस्लाम करीमोव ने 1989 से लेकर 2016 तक राष्ट्रपति बनकर उज़्बेकिस्तान पर राज किया।  उन्हें उज़्बेकिस्तान का तानाशाह भी कहा जाता था।

58

गुलनारा करीमोव ने 1988 में ताशकंद में यूथ मैथ्स अकादमी से ग्रेजुएशन किया। 2013 से वो अपने पिता के साथ संघर्ष के कारण काफी सुर्खियों में रही थी।

68

2016 में इस्लाम करीमोव का निधन हो गया। इसके 2 साल बाद 2018 में 41 साल की गुलनार को पब्लिक फंड के गलत इस्तेमाल को लेकर 14 साल की सजा सुनाई गई और उन्हें घर पर नजरबंद किया गया। लेकिन मार्च 2019 में उन्होंने नियमों को तोड़ दिया जिसकी वजह से वह फिलहाल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही हैं।

78

गुलनारा कि सोशल मीडिया पर भी कई सारी तस्वीरें शेयर की जाती है, जिसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। लेकिन कहते हैं इस खूबसूरत चेहरे के पीछे एक लालची औरत छुपी हुई है।

88

गुलनारा पर आरोप है कि वह एक आपराधिक गैंग में शामिल थी, जिसने ब्रिटेन, रूस और यूएई सहित 12 देशों में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति जमा करके रखी। इसे अब तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मामला कहा जा रहा है।

और पढे़ंं- 3 फीट के सबसे छोटे बॉडी बिल्डर ने रचाई शादी, 4 फीट की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos