Goa को क्यों नकार रहे टूरिस्ट, पार्टी कल्चर बड़ी वजह ? जानें यहां

Goa Christmas and New Year 2024: गोवा, जो कभी पार्टी कल्चर और खूबसूरत बीच के लिए प्रसिद्ध था, अब पर्यटकों के बीच अपनी पहचान खोता नजर आ रहा है। बजट, ओवरक्राउडिंग और इंटरनेशनल ट्रिप्स की बढ़ती लोकप्रियता जैसे कारणों ने इस बदलाव को जन्म दिया है।

ट्रैवल डेस्क। भारत में पार्टी कल्चर के लिए गोवा टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन है। धूप सुकून और साफ सुथेर बीच सैलानियों को खूब बातें हैं लेकिन इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच गोवा का जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। यह हम नहीं बल्कि सामने आए कई वीडियो कह रहे हैं। सबसे पहले आपकी वीडियो देखिए। जहां पर बीच खाली पड़े हैं। क्रिसमस पार्टी के लिए कोई भी एक्स्ट्रा एक्टिविटी नहीं हो रही है। ऐसा लग रहा है कि अब गोवा की चमक खो गई है। आखिर ऐसे क्या कारण हैं जिस वजह से गोव के लिए लोगों की दीवानगी कम हो रही है?

गोवा के बजट में फॉरेन ट्रिप

70 से 80 हजार में गोवा बढ़िया से घूम जा सकता है लेकिन अब इतने बजट में थाईलैंड वियतनाम उज़्बेकिस्तान जैसे देशों को पसंद किया जा रहा है। दिल्ली से गोवा की फ्लाइट लगभग ₹11000 तो दिल्ली से थाईलैंड की फ्लाइट का किराया 14000 रुपए है। ऐसे में अब लोग गोवा की बजाय इंटरनेशनल ट्रिप्स को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसके अलावा गोवा में होटल के दाम आसमान छू रहे हैं। यानी जो पैसा लोग गोवा घूमने में लगाएंगे उतने पैसे में वह एक इंटरनेशनल ट्रिप पर प्लान कर लेंगे जो उनके लिए शानदार अनुभव तो लेकर आएगा ही साथ ही इंस्टाग्राम के लिए भी परफेक्ट लोकेशन देगा।

ओवरक्राउडेड हुआ गोवा

बीते कुछ सालों में गोवा में टूरिस्ट की भीड़ जमकर उमड़ी है। चाहे सर्दी हो या गर्मी यहां पर सैलानी मिलते ही हैं। रिमोट वर्क कल्चर ने इसे हॉटस्पॉट बना दिया था जिस वजह से लोग परेशान हो गए थे। ट्रैफिक जैम, रेस्टोरेंट भरे हुए और वक्त बर्बाद होने के कारण अब लोग यहां आने से बचते हैं।

गोवा की बजाय गोकर्णा पुडुचेरी बने पसंद

एक तरफ जहां गोवा ओवरक्राउड हो गया है तो वहीं कम खर्चों में घूमने के लिए गोकर्णा ,पुडुचेरी और वर्कला जैसे जगह परफेक्ट ऑप्शन बन गई हैं। यह ज्यादा खूबसूरत होने के साथ ही शांति भी खूब मिलेगा। जहां पर भीड़ न के बराबर होती है।

मौसम ने डाला पर्यटकों की संख्या पर असर

जब उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही होती है तो गोवा में हल्की ठंड के साथ गर्मी का एहसास होता है। ऐसे में साउथ इंडिया के लोग गोवा जाने की बचाए कश्मीर या फिर हिमाचल प्रदेश का प्लान करते हैं ताकि वह उमस भरे मौसम से निजात पा सकें।

सोशल मीडिया से गोवा पर पड़ा प्रभाव

आज बच्चा-बच्चा गोवा के पार्टी कल्चर के बारे में जानता है। गोवा से जुड़ी इतनी चीज इंस्टाग्राम पर देखी जा चुकी हैं कि अब लोग बिना देखे ही उसे स्किप कर देते हैं या कहे कि वह इससे बार-बार देखकर बोर हो चुके हैं। चाहे सनसेट हो या फिर पालोलम बीच के झूले। सब कुछ पहले जैसा देखा हुआ लगता है ऐसे में लोग कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं।

क्या सच में खत्म हो गया गोवा?

इन सब चीजों को जानने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या कभी क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए फुल ओवर क्राउड रहने वाला गोवा अब पर्यटकों के बीच अपनी पहचान खो चुका है? तो इसका जवाब है नहीं। अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो गोवा को दिल जान से चाहते हैं। भले उन्हें पार्टियां बोरिंग लगने लगी हो लेकिन गोवा का दूसरा हिस्सा अपने शांत वातावरण के लिए जान जाता है और वह यहां की वाइब्स भी खूब पसंद करते हैं हालांकि यह तो आने वाले सालों में पता लगेगा कि जिस वाइब ने गोवा को पॉपुलर किया था क्या वह फिर से उसका जादू वापस ला पाएगी या नहीं। फिलहाल भारत के लोगों ने गोवा से थोड़ा सा ब्रेक लेकर इंटरनेशनल त्रिप्स को ज्यादा महत्व दिया है।

ये भी पढ़ें- बिन वीजा घूम आएंगे विदेश, करें नेचुरल ब्यूटी से भरपूर इस इस्लामिक कंट्री की सैर

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program