
Plant Care in Winter: नवंबर आते ही भारत में सर्दी सितम दिखाना शुरू कर देती है ज्यादातर इलाकों में तापमान 5 से 15 डिग्री तक रहता है। ये मौसम चाय-पकौड़ों का मजा लेने के साथ सब्जियां उगाने के लिए बेस्ट है। आप भी घर पर सब्जियां उगाने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि सर्दियों में सब्जी कैसे उगाएं और उसके लिए कौन से जरूरी टिप्स आपको पता होने चाहिए।
उत्तरी राज्यों में सर्दी ज्यादा पड़ती है। ये मौसम मटर,पालक, फूलगोभी,मूली जैसी सब्जियों को उगाने के लिए बिल्कुल मुफीद है। अगर आप जड़ वाली सब्जियां उगाना चाह रहे हैं तो गमले और ग्रो बैग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पत्तेदार सब्जियों के लिए छोटे गमले चुनें। ठंड में इन पौधो को ओस और ठंडी हवा से बचाने के लिए गमलों को दीवार के पास रखें और बांस लगाएं।
ये भी पढ़ें- घर पर न रहने पर भी पौधों को मिलेगा रोज पानी, अपनाएं 3 सिंपल DIY Tips
ये भी पढ़ें- Affordable Gardening Tools: 500Rs में खरीदें यूजफुल गार्डनिंग प्रोडक्ट, आएंगे बहुत काम
ये मौसम पत्तेदार और जड़ वाली सब्जियों के लिए मुफीद रहता है। आप घर पर मूली, गाजर, पालक, मेथी, गोभी, लहसुन और आलू उगा सकते हैं।
पालक, मूली, मटर, धनिया, टमाटर जैसी सब्जियां गमले में आसानी से उग जाती हैं।
आपने नई-नई फसल लगाई तो हफ्ते में 2-3 बार पानी दें, ज्यादा पानी फसल खराब कर सकता है।