Winter Wedding Outfit Trend: विंटर वेडिंग के लिए लेटेस्ट ट्रेंड, 2025 के लिए ये 7 बेस्ट ड्रेसेज

Published : Nov 02, 2025, 12:46 PM IST
विंटर वेडिंग लेटेस्ट ट्रेंड्स

सार

Winter wedding trends Ideas: 2025 की विंटर वेडिंग में फैशन का मतलब सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि कंफर्ट, एलिगेंस और पर्सनल टच है। चाहे आप ब्राइड हों, सिस्टर ऑफ द ब्राइड या गेस्ट, अपने आउटफिट में गर्माहट और ग्लैम का बैलेंस रखना ही फैशन का नया मंत्र है।

सर्दियों का मौसम सिर्फ ठंड ही नहीं लाता, बल्कि शादी सीजन में फैशन का सबसे ग्लैमरस दौर भी लेकर आता है। इस साल 2025 में, विंटर वेडिंग आउटफिट्स में ट्रेंड क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट ब्लेंड दिखने वाला है। अब बात सिर्फ भारी लहंगे या शॉल्स की नहीं रही, बल्कि ऐसे कपड़ों की है जो स्टाइलिश, गर्म और आसान हों पहनने में।

वेलवेट देगा रॉयल लुक और वार्म कम्फर्ट 

वेलवेट फैब्रिक इस साल की वेडिंग कलेक्शन की जान है। मैरून, रॉयल ब्लू, डार्क ग्रीन और पर्पल जैसे रिच कलर्स में वेलवेट लहंगे और सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। वेलवेट जैकेट स्टाइल कुर्ता या वेलवेट बॉर्डर वाले शरारा सेट न सिर्फ स्टाइल देते हैं बल्कि ठंड से भी बचाते हैं। ज्वेल्ड बेल्ट या कुंदन नेकपीस के साथ वेलवेट आउटफिट का लुक और बढ़ाएं।

और पढ़ें -  ब्राजीलियाई लकी वुड की कैसे करें केयर? 4 टिप्स बचा लेंगी महंगे प्लांट की जान

मॉडर्न ब्राइड की पसंद जैकेट स्टाइल लहंगा

2025 में सबसे हिट ट्रेंड है जैकेट लहंगा। यह पारंपरिक लहंगे को मॉडर्न टच देता है और ब्लाउज की जगह लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट पहनने का स्टाइल बहुत चलन में है। सबसे ज्यादा Trend में सिल्क, बनारसी या सीक्विन जैकेट्स वाली लहंगे खासतौर पर रात की शादी के लिए परफेक्ट हैं।

शरारा और गरारा सेट बनें फैशन और फंक्शनल 

जिन्हें बहुत भारी लहंगा नहीं चाहिए, उनके लिए शरारा या गरारा सेट्स एकदम सही हैं। ये हल्के, ग्रेसफुल और डांस फ्लोर के लिए आरामदायक होते हैं। मिरर वर्क, जरी और रेशमी कपड़े के साथ ये सेट्स ट्रेडिशनल और क्लासी लुक देते हैं। गोल्ड या पेस्टल टोन के शरारा सेट दिन की शादी के लिए बेस्ट रहते हैं।

सर्दियों का मॉडर्न वंडर केप स्टाइल गाउन

अगर आप रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी में कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो केप स्टाइल गाउन ट्राय करें। ये गर्म रखने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट दिखते हैं। नेट या ऑर्गेंजा के केप्स पर कढ़ाई और सीक्विन का काम इस साल काफी ट्रेंड में है।

और पढ़ें -  नीता अंबानी के 5 ब्लाउज डिजाइंस, जवानी से बुढ़ापे तक लगेंगे टाइमलेस

टाइमलेस ट्रेडिशन बना बनारसी आउटफिट

बनारसी साड़ी या बनारसी सूट सेट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। 2025 में डिजाइनर्स इन्हें फ्यूजन टच दे रहे हैं जैसे बनारसी साड़ी को बेल्ट के साथ या कोट-स्टाइल ब्लाउज़ के साथ पहनना। गोल्ड टोन ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक रॉयल लगता है।

विंटर के लिए लग्जरी फॉक्स फर डिटेल्स

इस साल के ब्राइड्स और गेस्ट्स दोनों के आउटफिट्स में फॉक्स फर डिटेल्स भी देखने को मिल रही हैं जैसे फर बॉर्डर वाली दुपट्टे, शॉल्स या जैकेट्स। यह न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि ठंड में स्टाइलिश तरीके से गर्म रखता है।

पेस्टल कलर्स और मोनोक्रोम ड्रेसेज

हालांकि विंटर में डार्क कलर्स का क्रेज रहता है, लेकिन इस साल पेस्टल और मोनोक्रोम आउटफिट्स भी चलन में हैं। मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर और पाउडर ब्लू जैसे शेड्स में सिल्क या नेट की ड्रेसेज़ बेहद सॉफ्ट और ग्रेसफुल लगती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉम का Party Night में दिखेगा ग्लैम लुक! चुनें श्वेता तिवारी से 6 ड्रेस
दो अक्षर में मुस्लिम बच्चियों के 50 नाम, अर्थ में छुपी है गुण और सुंदरता