World laughter day 2023: इन जोक्स, मीम्स और फनी मैसेज से अपने दोस्तों और करीबियों को कहे हैप्पी लाफ्टर डे

Published : May 06, 2023, 08:44 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क:हंसना ना सिर्फ हमें खुशी का अहसास कराता है, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। हंसी के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल 7 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत आप इन फनी मैसेज, जोक्स और मीम्स से कर सकते हैं

PREV
110
लाफ्टर डे फनी कोट्स

संता पप्पू से- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है।

पप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।

210
लाफ्टर डे पर फनी जोक्स

पत्नी : किसी को अपने वश में करने को सम्मोहन करना कहते हैं।

पति: चल झूठी!

उसे तो शादी करना कहते हैं।

310
वर्ल्ड लाफ्टर डे कैसे मनाएं

बीवी मार्केट से शॉपिंग कर लौटी तभी पति : मेरा अंदाजा है कि इस पैकेट में कोई खाने की चीज होगी।

पत्नी : अरे वारे मेरे परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरे नए सैंडल हैं।

410
मीम्स फॉर फ्रेंड्स

चुन्नू : पापा हम अब मालामाल हो जाएंगे।

पापा : बेटा ऐसा कैसे हो सकता है?

चुन्नू : कल हमारे टीचर पैसे को रुपए में बदलना सिखाएंगे।

510
फनी मैसेज फॉर ऑफिस फ्रेंड्स

नई दुल्हन ससुराल पहुंची, सास ने कहा बेटी तुम्हें जो बनाना आता है रसोई में जाकर बना लो। 10 मिनट बाद दुल्हन रसोई से बाहर आई और सास से बोली : मां जी, आप सोड़ा के साथ लेंगी या पानी के साथ।

610
जोक्स फॉर फ्रेंड्स

पक्के दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो पूछने लग जाते हैं क्या हुआ भाई नाराज है क्या ! हैप्पी लाफ्टर डे माय फ्रेंड

710
वर्ल्ड लाफ्टर डे फनी मैसेज

बिल्ली – तुम्हारी उम्र क्या है

हाथी – पांच साल

बिल्ली -लेकिन तुम तो बड़े देखते हो

हाथी- I am a Complan Boy ! और तुम्हारी उम्र क्या है ?

बिल्ली – 25 साल

हाथी – लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखती हो कैसे ?

बिल्ली – झंडू कैसरी जीवन, बढ़ती उम्र मानों थम सी जाए।

810
वर्ल्ड लाफ्टर डे शायरी

हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है। हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए।

910
वर्ल्ड लाफ्टर डे विशेज

टीचर- अगर टाइटैनिक फिल्म भोजपुर में बनी होती तो भोजपुरी में उसका क्या नाम होता ?

स्टूडेंट- “जहाज डूबल ठंडा पानी मा, आशिक मरा भरा जवानी मा”

1010
वर्ल्ड लाफ्टर डे 2023

भक्त : बाबा ऐसा कौन सा धंधा करूं जिसमें काम दूसरे करें लेकिन पैसे सिर्फ मुझे मिलें …?

बाबा : बेटा तू सुलभ शौचालय खोल लें!!

Recommended Stories