लाइफस्टाइल डेस्क:हंसना ना सिर्फ हमें खुशी का अहसास कराता है, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। हंसी के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल 7 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत आप इन फनी मैसेज, जोक्स और मीम्स से कर सकते हैं
संता पप्पू से- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है।
पप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा।
210
लाफ्टर डे पर फनी जोक्स
पत्नी : किसी को अपने वश में करने को सम्मोहन करना कहते हैं।
पति: चल झूठी!
उसे तो शादी करना कहते हैं।
310
वर्ल्ड लाफ्टर डे कैसे मनाएं
बीवी मार्केट से शॉपिंग कर लौटी तभी पति : मेरा अंदाजा है कि इस पैकेट में कोई खाने की चीज होगी।
पत्नी : अरे वारे मेरे परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरे नए सैंडल हैं।
410
मीम्स फॉर फ्रेंड्स
चुन्नू : पापा हम अब मालामाल हो जाएंगे।
पापा : बेटा ऐसा कैसे हो सकता है?
चुन्नू : कल हमारे टीचर पैसे को रुपए में बदलना सिखाएंगे।
510
फनी मैसेज फॉर ऑफिस फ्रेंड्स
नई दुल्हन ससुराल पहुंची, सास ने कहा बेटी तुम्हें जो बनाना आता है रसोई में जाकर बना लो। 10 मिनट बाद दुल्हन रसोई से बाहर आई और सास से बोली : मां जी, आप सोड़ा के साथ लेंगी या पानी के साथ।
610
जोक्स फॉर फ्रेंड्स
पक्के दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो पूछने लग जाते हैं क्या हुआ भाई नाराज है क्या ! हैप्पी लाफ्टर डे माय फ्रेंड
710
वर्ल्ड लाफ्टर डे फनी मैसेज
बिल्ली – तुम्हारी उम्र क्या है
हाथी – पांच साल
बिल्ली -लेकिन तुम तो बड़े देखते हो
हाथी- I am a Complan Boy ! और तुम्हारी उम्र क्या है ?