Mother's day celebration tips: इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन 5 तरीकों से अपना मदर्स डे प्लान कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क : हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's day) मनाया जाता है, जो इस बार 8 मई को मनाया जाएगा। इस खास दिन के लिए चारों तरफ रौनक नजर आ रही है। मार्केट में मम्मियों के लिए कई सारे गिफ्ट्स और कार्ड्स अवेलेबल है और बच्चे भी अपनी मां के लिए यह दिन स्पेशल बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो तरह-तरह के सरप्राइस प्लान कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच आईडिया (Mother's Day 2022 celebration) जिसकी मदद से आप अपनी मां का दिन और ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं और उन्हें मदर्स डे पर खास फील करा सकते हैं...
डिनर डेट
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा बहुत कम हो पाता है, जब आप सुकून से अपनी मां के साथ समय बिता पाते हैं। ऐसे में रविवार के दिन आप अपनी मां को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में खाने पर ले जाएं और उनके साथ कुछ समय बिताएं।
काम से दें 1 दिन की छुट्टी
मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कुछ स्पेशल देना चाहते हैं, तो 1 दिन उन्हें घर के काम से छुट्टी दें। बच्चे और पापा मिलकर उस दिन पूरे घर का काम करें और उन्हें किसी रानी की तरह ट्रीट करें। आप उनके लिए स्पेशल कुकिंग कर सकते हैं या काम में उनका हाथ बटा सकते हैं और घर की साफ सफाई कर सकते हैं।
मूवी डेट
कोरोनाकाल के बाद अब मल्टीप्लेक्स और थिएटर खुल चुके हैं और सिनेमाघरों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी लगी है। ऐसे में अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर उनकी पसंद का मूवी दिखाएंगे, तो उन्हें और ज्यादा खुशी मिलेगी।
कोई गाना या डांस तैयार करें
अगर आप अच्छा गाना गाते हैं या अच्छा डांस करते हैं, तो मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए कोई गाना प्रिपेयर कर सकते हैं, क्योंकि कई बार हम अपने दिल की बात अपने करीबियों को शब्दों के जरिए बता नहीं पाते है, इसलिए डांस या गाना गाना ऐसी चीज होती है जिसके जरिए आप अपनी फिलिंग्स अपनी मां को बता सकते हैं।
लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए
अक्सर मां को घर के काम के चलते बाहर जाने का मौका नहीं मिलता है और वह घर में रह रहकर बोर हो जाती हैं। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को किसी अच्छी जगह ड्राइव पर ले कर जा सकते हैं। अगर आपकी मां आध्यात्मिक है, तो आप उन्हें किसी मंदिर दर्शन करने ले जा सकते हैं। इसके अलावा लॉन्ग ड्राइव भी एक बेटर ऑप्शन होगा।
ये भी देखें : Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
Mother's day 2022: 10 फोटो में देखें मां के साथ कैसी है विराट कोहली से लेकर धोनी तक की बॉन्डिंग
Mothers Day 2022: मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, 114 साल पहले ऐसे हुई शुरुआत