Happy NagPanchami 2022 Wishes: नागपंचमी पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को इन मैसेज और फोटोज से दें बधाई

लाइफ स्टाइल डेस्क: हर साल श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि पर नागपंचमी (NagPanchami 2022) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 2 अगस्त, मंगलवार को है। इस दिन नागदेवता की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है। नागदेवता को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है। नागदेवता की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दिन महिलाएं घर के बाहर नागदेवता का चित्र बनाकर पूजा करती हैं। नागपंचमी के इस मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और फोटोज के माध्यम से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। साथ ही आप इन फोटोज को अपने व्हाट्सएप-फेसबुक स्टेटस पर भी लगा सकते हैं...

हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारंबार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार।
हैप्पी नाग पंचमी 2022

करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश।
पंचमी पर नाग देवता को दूध पिलाओ आप,
देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप।
नागपंचमी की शुभकामनाएं!

Latest Videos

भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं पूरी सभी मनोकामना।
होंगे सब काम पूरे आपके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं!

गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
पृथ्वी को रखें हैं अपने फन पर,
ऐसे हैं हमारे शक्तिशाली देवता नागराज
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम।
नागपंचमी की शुभकामनाएं!



नाग देवता करेंगे आपकी रक्षा,
दूध पिलाएं उन्हें मीठा-मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।
नागपंचमी की शुभकामनाएं!
 

 इस नाग पंचमी पर,
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद,
सदैव आप पर बना रहे।
हैप्पी नागपंचमी।
 

सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग-पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है,
खुशियां आपको मिले अपार।।
नागपंचमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

 करो भक्तों नाग की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश आप से,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
शिव देंगे वरदान और दूर होंगे सारे पाप।
 नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

ये भी पढ़ें...

Nagchandreshwar Mandir Ujjain Live Darshan: सिर्फ 24 घंटे के लिए खुलता है ये मंदिर, घर बैठे करें लाइव दर्शन

KaalSarp Dosh Ke Upay: ये 5 उपाय आपको बचा सकते हैं कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव से, 2 अगस्त को नागपंचमी पर करें

Nagpanchami 2022: शिव-सिद्ध योग में मनाया जाएगा नागपंचमी पर्व, ये है पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त, कथा और आरती
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna