न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 6 जगहें, ड्रिंक-डांस मस्ती से 31 दिसंबर की रात बनाए रंगीन

New year 2023: नए साल का बस कुछ ही दिनों में आगाज होने वाला है। पुराने साल को अलविदा और नए साल के स्वागत के लिए हर कोई कुछ स्पेशल करने की प्लानिंग कर रहा है। अगर आप दिल्ली में हैं और बाहर जाने का प्लान नहीं कर रहे हैं तो हम आपको वो पांच जगहें बताने जा रहे हैं, जहां  नए साल का जश्न मना सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. साल 2022 (Year 2022) अब हमें अलविदा कहने वाला है। चंद दिनों में नए साल का जश्न (New year celebration 2023) शुरू हो जाएगा। पुराने साल को बाय-बाय और नए साल 2023 (New year 2023) का स्वागत करने के लिए इस बार लोग कुछ धमाकेदार प्लानिंग कर रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से जहां पिछले कुछ साल दर्द में गुजरे और नए साल का जश्न मनाने से लोग रह गए वो इस बार कसर निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और आउट ऑफ टाउन जाकर नए साल का जश्न नहीं मना रहे हैं तो हम आपको दिल्ली की वो पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां, नए साल का रॉकिंग तरीके से कर सकते हैं।

दिल्ली हाट-नए साल पर आप कुछ शॉपिंग के साथ-साथ कोई कलरफुल और कल्चरल प्रोग्राम देखने का शौक रखते हैं तो फिर दिल्ली हाट आपके लिए बेस्ट जगह हैं। यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों के संस्कृति को देखने का मौका मिलता है। यहां पर अलग-अलग जगहों के पारंपरिक फूड का स्वाद भी ले सकते हैं.

Latest Videos

राजपथ- अगर आप रोशनी से भरपूर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं। तो राजपथ बेस्ट जगह हैं। राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से लेकर इंडिया गेट तक को नए साल पर शानदार तरीके से सजाया जाता है। इंडिया गेट (India Gate) को विशेष रूप से Lights के साथ सजाया जाता है । नए साल की शाम के दौरान यह एक अनोखा अनुभव होता है। अगर आप फैमिली के साथ शांति से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो फिर यहां जा सकते हैं।

लोधी गार्डन-पुराने साल के आखिरी दिन या फिर नए साल के पहले दिन कुछ लोग फैमिली के साथ शांति से इसे मनाना चाहते हैं। तो फिर लोधी गार्डन बेस्ट प्लेस है, जहां फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते हैं।

Shangri-La होटल- अगर आप नए साल का स्वागत ड्रांस-ड्रिंक के साथ करना चाहते हैं तो फिर Shangri-La होटल आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां पर कई बड़े सितारे भी न्यू ईयर मनाने के लिए आते हैं। हालांकि इसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। आप अभी से अपने टिकट को बुक करा लें।


FLYP कैफे- दिल्ली के दिल सीपी यानी कनॉट प्लेस में FLYP कैफे है। यहां पर भी अपने न्यू ईयर के शाम को रंगीन बना सकते हैं। 

हौज खास- दोस्तों या परिवार के साथ आप दिल्ली के हौज खास जाकर नए साल को एक नए एक्सपीरियंस के साथ मना सकते हैं। यहां बेहतरीन खाना, ड्रिंक मिलता है। कम बजट में ज्यादा मजा चाहते हैं तो फिर यहां आ सकते हैं।

AQUA Park और  होटल सम्राट- दिल्ली में स्थित यह दो जगह भी नए साल के जश्न के लिए शानदार जगह है। यहां डीजे नाइट्स का मजा ले सकते हैं।

और पढ़ें:

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एकदम परफेक्ट है MP के यह 5 टूरिस्ट स्पॉट्स, इस बार प्लान करें अपना वेकेशन

छोटे बच्चों के लिए क्यों जरूरी है सुबह की सर्दियों वाली धूप, जानें इससे होने वाले बेहतरीन फायदे 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result