दादी अम्मा का फैशन सेंस देख चकरा जाएगा माथा, बढ़ती उम्र में 'टीनएजर'बनने का चर्राया शौक

50 साल की उम्र के बाद महिलाओं के अंदर फैशन को लेकर प्यास कम होने लगती हैं। वो वैसे कपड़े पहनने लगती हैं जो उनपर सूट करता हो। लेकिन एक महिला बढ़ती उम्र में फैंशन की परिभाषा बदल रही है। जिसकी वजह से उसे ट्रोल का भी शिकार होना पड़ता है।
 

Nitu Kumari | Published : Nov 20, 2022 10:56 AM IST / Updated: Nov 20 2022, 04:43 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. लोगों को लगता है कि जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, वैसे-वैसे हमें दिखना चाहिए और कपड़े पहनना चाहिए। यह सही भी है, लेकिन इसपर हर कोई फिट होना नहीं चाहता है। कुछ लोग बुढ़ापे में भी टीनएजर दिखने की ख्वाहिश रखते हैं। इसी विचारधार की यूट्यूबर लोनी (Youtuber Lonni) हैं, जो उम्र के परे जाकर स्टाइल करती हैं। वो कहती हैं कि इसके लिए उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है।

समाज के बनाए नियमों की अनदेखी करने वाली यूट्यूबर लोनी कहती हैं कि अक्सर लोग मुझे समझाने की कोशिश करते हैं कि टैटू दिखाने और टीनएजर की तरह ड्रेस पहनने के लिए बहुत बूढ़ी हो गई हो। 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं पर ऐसे ड्रेस शोभा नहीं देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल  ग्रे हेयर एंड टैटू (Grey Hair And Tattoos) पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो पहनने के लिए उम्र सीमा को लेकर बहस करती दिखाई दीं।

आलोचना को तारीफ के रूप में लेती हूं

वीडियो में, उन्होंने दावा किया कि कपड़े और स्टाइल को लेकर टिप्पणियां करना मूर्खतापूर्ण है। वो कहती हैं कि सच में मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचेते हैं। लेकिन यह कुछ लोगों को उस तरह से कपड़े पहनने से रोकता है जैसा वे चाहते हैं। ये लोगों के मन में संदेह पैदा करते हैं कि हे भगवान लोग क्या सोचेंगे। इसलिए इस तरह के लोगों को आपको रोकने ना दें। आपको जो पसंद हैं वो पहनें।खुद को व्यक्त करें, भले ही लोग सोचें कि आप किशोर की तरह दिखते हैं। कौन परवाह करता है? मैं इसे तारीफ के रूप में लेती हूं।

मॉडलिंग के लिए बुजुर्ग महिलाओं को भी आगे आना चाहिए

इसके साथ ही उन्होंने शिकायत की कि बुजुर्ग महिलाओं के लिए जो ड्रेस बनाए जाते हैं उसकी मॉडलिंग भी युवा मॉडल ही करते हैं। जबकि मॉडलिंग के लिए हर उम्र की महिलाओं को आगे लाना चाहिए।लोनी ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है। आप उन ब्रांडों को देखें जिन्हें हम पहनने वाले हैं और वे अभी भी युवा लोगों पर हैं।'

और पढ़ें:

कहां गई ममता! मां ने अपनी बेटी को उल्टी खाने पर किया मजबूर, 3 बच्चों को ऐसे किया टॉर्चर जान कर कांप जाएंगे

गले में खराश भी है जानलेवा बीमारी के संकेत, वक्त रहते लिम्फोमा के पहचाने लक्षण

Share this article
click me!