
Akash Ambani And Radhika Merchant In News: आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली फैमिली अंबानी फैमिली ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस मौके पर इस मौके पर नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता रेड कारपेट पर नजर आए। हालांकि अनंत अंबानी इस मौके पर नजर नहीं आएं, लेकिन उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट खास अंदाज में प्रीमियर में पहुंची।
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा आकाश अंबानी और राधिका मर्चेंट की वायरल तस्वीरों और वीडियोज को लेकर हो रही है। रेड कारपेट पर फोटो सेशन के दौरान सबसे पहले आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका और राधिका के साथ पोज देते नजर आएं। उन्होंने दोनों लेडीज के कमर पर हाथ रखा था। फोटो सेशन के बाद जब वो जाने लगें तो राधिका का हाथ पकड़ लिया। राधिका मौके की नजाकत को समझ गई और उन्होंने अपना हाथ छुड़ा लिया। इसके बाद आकाश दो बार और हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन राधिका ने 3 बार अवाइड किया, अंत में उन्होंने अपना हाथ पीछे दूसरे हाथ से पकड़ लिया।
और पढ़ें: राधिका मर्चेंट का समर OOTD: बटर येलो सूट में अरबों की मालकीन के सिंपल लुक
तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं और नेटिजन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। उनका कहना था कि जेठ-भाभी के रिश्ते में एक मर्यादा होनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से इस तरह के गेस्चर ठीक नहीं माने जाते। एक यूजर ने लिखा,'जेठ को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।'एक महिला यूजर ने लिखा,'हमारे यहां भसुर देखते ही रास्ता बदल लेता है।'वहीं, एक यूजर ने लिखा,'अगर आप लोग गौर से देखें तो वो असहज महसूस कर रही है। घर पर देखिए, कितनी बार वो उसका हाथ खींचती है और कैसे वो उसकी कमर पकड़ता है। क्या कोई अपने ससुराल वालों को इस तरह पकड़ता है?' हालांकि कुछ लोगों ने इस गेस्चर की तारीफ भी की। कई यूजर ने कहा,'जेठ पिता और भाई के समान होता है, आकाश राधिका का बिल्कुल वैसे ही ख्याल रखते हैं।'
बता दें कि अंबानी फैमिली हमेशा से ही एक दूसरे के साथ सहज और खुले अंदाज में दिखते हैं। ऐसे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे के प्रति सहजता दिखाना गलत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: रेड कार्पेट पर अंबानी बहुओं का जलवा, राधिका ने रेड तो श्लोका ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा ग्लैम लुक