दिल फेंक मिजाज डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादियां, अफेयर्स भी रहे खूब चर्चे में

Published : Jan 19, 2025, 06:04 PM IST
donald trump love life story and wives

सार

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, अपनी राजनीतिक सफलता के साथ-साथ निजी जीवन में भी चर्चा में रहे हैं। जानें उनकी तीन शादियों और अफेयर्स की दिलचस्प कहानी।

रिलेशनशिप डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट की शपथ 20 जनवरी को लेंगे। डोनाल्ड के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प की फस्ट लेडी के तौर पर खूब चर्चा हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप की भले ही ताकतवर देश अमेरिका में पकड़ मजबूत हो लेकिन उनके दिल में कई महिलाएं राज कर चुकी हैं। आइए जानते हैं ट्रंप को आखिर क्यों दिल फेंक आशिक के रूप में भी जाना जाता है।

इवाना से की थी पहली शादी

डोनाल्ड ने 1976 को इवाना नाम की महिला से शादी की। बताया जाता है कि इवाना पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन पहली ही नजर में ट्रंप के प्यार में गिरफ्तार हो गईं। 14 साल तक चली शादी 1989 में टूट गई। इसके बाद डोनाल्ड प्यार की तलाश में जुट गए।

4 साल के अकेलेपन के बाद मिली दूसरी बीवी

तलाक के करीब 4 साल बाद डोनाल्ड की मुलाकार मार्ला से हुई और दोनों ने 1993 में शादी की। डोनाल्ड को पहली बीवी से तीन बच्चे थे। वहीं दूसरी बीवी से एक बेटी हुई। डोनाल्ड का दूसरी बीवी संग 1999 में तलाक हो गया।

क्या आप गुस्से में बच्चों से बोल रहे हैं ये बातें? जानिए इसके खतरनाक परिणाम

तीसरी शादी कर फिर बसाया घर

डोनाल्ड ट्रंप ने दो शादी और दो तलाक के बाद तीसरी शादी भी रचाई। साल 2005 में डोनाल्ड ने मेलानिया से शादी की। शादी के बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट बनें। डोनाल्ड और मेलानिया का रिश्ता आज भी कायम है। खबरों की मानें तो तीन बीवियों के साथ ही ट्रंप के कई महिलाओं संग रिश्ते रह चुके हैं। डोनाल्ड अपने राजनीतिक करियर के साथ ही अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे। ये बातें साबित करती हैं कि डोनाल्ड दिल फेंक मिजाज के रूप में भी खूब पॉपुलर हैं।

और पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप में रहने की हो रही है प्लानिंग, तो 3 अहम कानून पहले जान लें

PREV

Recommended Stories

प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...
Chroming Challenge बना डेथ गेम: 13 साल बच्ची की मौत, पैरेंट्स रहें सतर्क