ऑफिस फ्रेंड्स के साथ रिश्ते में पड़ सकती है दरार, भूलकर भी न शेयर करें 4 बातें

Published : Aug 13, 2025, 06:29 PM IST
avoid sharing these things

सार

What not to tell Coworkers: ऑफिस फ्रेंड्स के साथ किन बातों को शेयर करने से बचना चाहिए, जानें। सैलरी, कम काम, ऑफिस सीक्रेट और दूसरों की बुराई करने से कैसे बिगड़ सकती है दोस्ती।

Don't share things with friend: एक इंसान का रोजाना का 10 से 12 घंटे ऑफिस में बीतता है। यानी महीने भर का कैलकुलेशन किया जाए, तो 160–180 घंटे व्यक्ति ऑफिस में बिताता है। ऐसे में फ्रेंड्स का बनना तो लाजमी है। कुछ फ्रेंड्स तो ऐसे होते हैं, जो परिवार के सदस्यों की तरह जिगरी बन जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑफिस फ्रेंड्स के सब बातें नहीं शेयर करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी दोस्ती में दरार तक आ सकती है। आईए जानते हैं ऑफिस फ्रेंड्स के साथ किन बातों को शेयर करने से बचना चाहिए।

ऑफिस फ्रेंड्स से ना करें सैलरी की चर्चा

भले ही ऑफिस फ्रेंड आपका कितना भी जिगरी क्यों न हो लेकिन आपको कभी भी ऑफिस में वेतन के बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए। अनजाने में ही आपका दोस्त आपसे तुलना करना लगेगा और असुरक्षा की भावना पैदा हो जाएगी। अगर आपको लग रहा है कि दोस्त से सैलरी पूछनी चाहिए, तो उससे दोस्त के व्यवहार में अंतर आ सकता है। 

कम काम का बखान करना

वैसे तो ऑफिस में हर किसी की परफॉर्मेंस के बेस पर ही उसे आगे इंक्रीमेंट मिलता है लेकिन कई बार एंप्लॉय कम काम करके भी गुजारा कर लेता है। अगर आपके पास भी कभी कम काम आए, तो इस बारे में अपने दोस्त को ना बताएं। हो सकता है कि इस वजह से दोस्त आपको जज करने लगे। वह आपके प्रोफेशनलिज्म के ऊपर सवाल भी उठा सकता है।

और पढ़ें: 9 से 5 की जॉब में भी पार्टनर बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम, रिश्ते में मिठास घोल देंगे 3 घंटे

'किसी को मत बताना' वाक्य हो सकता है खतरनाक

ऑफिस में ऐसी कई सीक्रेट बातें होती हैं, जो जरूरी नहीं कि सभी एंप्लॉई को पता हो। अगर आपको ऑफिस का कोई सीक्रेट पता है, तो अपने दोस्त से शेयर करने की गलती कभी ना करें। अगर कभी भी भविष्य में बात सामने आती है कि आपने ऐसी बात दोस्तों से शेयर की है, तो इससे न सिर्फ आपकी बल्कि दोस्तों की इमेज भी खराब होगी।

भड़ास निकालने के लिए बुराई करना

ऑफिस में अक्सर बॉस से लगाकर अन्य एम्प्लॉई की बुराई करना या भड़ास निकालना आपके दोस्त को बुरा लग सकता है। अगर आप भी अपने दोस्त के साथ यह काम करते हैं, तो हो सकता है कि आपकी दोस्ती में दरार पड़ जाए। दोस्त और आपका नजरिया अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में रोजाना ऑफिस जाकर दूसरों की बुराई करना बिल्कुल भी ठीक नहीं।

और पढ़ें: Relationship Quiz: उसकी मां का भाई मेरी मां के पिता का इकलौता बेटा है, मेरा उससे क्या रिश्ता होगा? 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली