
Parenting Tips in Hindi: नेशनल स्पीकर बीके शिवानी या सिस्टर शिवानी ने पेरेंटिंग टिप्स दिए हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी माता-पिता बच्चे को बेहतर बना सकता है। बीके शिवानी मानती हैं कि बच्चों को हमेशा डरा धमकाकर नहीं रखना चाहिए। डराने से बच्चे का मन विकसित नहीं हो पाता, जिससे वो कभी अच्छा इंसान नहीं बनता। कुछ बातें हैं जिन्हें अपनाकर बच्चे का मन मजबूत बनाया जा सकता है। इससे बच्चे को भविष्य में न केवल सफलता मिलेगी बल्कि बच्चे का मन भी शांत रहेगा। आइए जानते हैं बीके शिवानी ने क्या खास पेरेंट्स टिप्स दिए हैं।
बीके शिवानी कहती हैं कि आपको बच्चे के ऊपर अपनी मर्जी नहीं थोपनी चाहिए। पहले उसके व्यक्तित्व को पहचानें और उसके हिसाब से ही टैलेंट को बढ़ावा दें। ऐसा करने से बच्चा बहुत बेहतर करेगा और आपको भी उस पर नाज होगा। एक पैरेंट का काम बच्चों की स्किल को एनहेंस करना होता है ना की उससे जबरदस्ती कोई काम करवाना।
और पढ़ें: मॉर्निंग रूटीन में ये 5 छोटी-छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं बच्चे का मूड
बीके शिवानी कहती हैं कि बच्चों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कई बार माता-पिता बच्चों की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बच्चों का कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। अगर आपके पास समय नहीं है, तो आप बच्चे को बताएं कि आप कुछ समय बाद उनकी बात को सुनेंगे। अगर आपने उनकी बात को लगातार नजरअंदाज किया, तो यह आपके बच्चे पर बुरा असर डालेगा।
कई बार पेरेंट्स दूसरों के सामने फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए अपने बच्चों की बुराई करते हैं। आपके बच्चे पर इस बात का बहुत बुरा असर पड़ता है। अगर आपको अपने बच्चों की कोई बात पसंद नहीं आ रही है, तो आप प्यार से उसे बताएं लेकिन किसी दूसरे के सामने उसकी बुराई ना करें।
बीके शिवानी कहती हैं कि माता-पिता बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हेल्दी फूड्स खिलाते हैं लेकिन मेंटली स्ट्रांग बनाने के लिए खास काम नहीं करते। अगर बच्चे को बुद्धिमान बनाना है तो उन्हें मेंटली स्ट्रांग बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप उसे परिस्थितियों से अवगत कराएं और उनसे निपटने के तरीके भी बताएं।
और पढ़ें: मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझता बचपन: बच्चे में ऐसे 4 लक्षण दिखें तो पैरेंट्स हो जाएं सावधान