ब्लैक डायरी:साली के साथ गुजारनी थी एक रात, बीवी को ऐसे लगाया ठिकाने

Published : May 08, 2025, 04:20 PM ISTUpdated : May 08, 2025, 04:22 PM IST
daughter in law

सार

Black Diary: रिश्तों की डोर आज के दौर में बेहद कमजोर होती जा रही है। लोगों के अंदर का इमोशन खत्म हो रहा है। यहां पर हम आपको हाल के दिनों में घटती रिश्तों की हैवानियत की कहानी बताने जा रहे हैं। 

Black Diary:कभी संपत्ति का विवाद, तो कभी अवैध संबंधों की चाह, रिश्तों में दरारें अब खून-खराबे का रूप ले रही हैं। भोपाल से लेकर लखनऊ और उत्तराखंड तक, एक के बाद एक सामने आ रही वारदातें यह बताने के लिए काफी हैं कि प्यार, वफादारी और भरोसा जैसे शब्द अब कई रिश्तों में खोते जा रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन घटनाओं पर, जिन्होंने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया।

1.बहू को गोली मार किया घायल

भोपाल के परवलिया में संपत्ति विवाद में एक ससुर ने अपनी ही बहू को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ईश्वर सिंह लवाना का बेटे नरेश के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो रहा था।देखते-देखते बात ज्यादा बिगड़ गई और ईश्वर ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली। पति को बचाने के लिए पत्नी आगे आ गई। नरेश की पत्नी संगीता लवाना के बाएं हाथ में गोली लग गई। जख्मी महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2.चचेरी साली के साथ बनाना चाहता था रिश्ता

यूपी के लखनऊ से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मोहनलालगंज इलाके में रहने वाले संजय ने अपनी पत्नी सविता की हत्या कर दी। शव को उसने किसान पथ के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि सविता के पति ने ही की है। संजय को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि वो अपनी चचेरी साली के साथ एक रात सोना चाहता था।लेकिन सविता को इसके बारे में पता चल गया। जिसकी वजह से हमारे बीच हर रोज लड़ाई होती है। सोमवार (5 मई ) को उसे दवा दिलाने के बहाने तांत्रिक के पास ले गया। रास्ते में वापस लौटने के दौरान उसके सिर पर वार कर दिया।इसके बाद साड़ी से गला घोंट दिया।मैंने साली के साथ रहने के लिए पत्नी को रास्ते से हटा दिया।

3.प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में उतारा चाकू

उत्तराखंड के रायपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में चाकू मार कर मौत के नींद सुला दिया। लिव इन में रहने वाले अजय रावत (27 वर्ष) का राधिका सिंह से किसी बात को लेकर बहस हुआ। एक साल से दोनों लिव इन में थे।बताया जा रहा है कि जून में दोनों की सगाई होनी थी और अक्टूबर में शादी। लेकिन सगाई से पहले ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ और प्रेम का अंत मौत से हो गया।

4.शादी छोड़कर प्रेमी संग भागी, लेकिन अंजाम मौत हुआ

दो दिन पहले अपनी शादी को छोड़कर 22 साल की शिल्पा 28 साल के प्रेमी भानु प्रताप सिंह के साथ भागी थी। बुधवार को उसका और प्रेमी का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। भागने के बाद दोनों तनाव और दबाव में थे। इसलिए दोनों ने सुसाइड कर लिया। मृतिका ने इसके लिए अपने पिता से माफी भी खत लिखकर मांगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

PREV

Recommended Stories

Emotional Guilt with Parents: विदेश में पापा की याद आती है, लेकिन घर आते ही उनकी बातें चुभने क्यों लगती हैं?
60 साल का पति-22 की पत्नी, स्कूल टाइम की दोस्ती अब किया प्यार का इजहार