बहन के पेट में था बच्चा, फिर नहीं पसीजा भाई का दिल, कर दिया ये शर्मनाक कांड

एक बहन जो भाई की कलाई पर राखी का धागा बांध कर ताउम्र रक्षा करने के लिए वचन लेती है। वहीं भाई उसकी जान का दुश्मन बन जाए तो फिर रिश्तों से भरोसा उठना लाजमी है। उत्तराखंड से आई एक ऐसी ही खबर आपको अंदर से हिलाकर रख देगी।

रिलेशनशिप डेस्क. भईया प्लीज मुझे मत मारो...मेरे पेट में बेबी है। उसे इस दुनिया में आने दो। वो भाई के सामने रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, बार-बार रिश्ते की दुहाई देती रही। लेकिन भाई के सिर पर हैवान सवार था। झूठी शान के नाम पर उसने वो कर दिया जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। भाई के हाथों गर्भवती बहन की मौत का मामला उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के बाजपुर के महुआडाली गांव से जुड़ा है। जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है।

21 साल की सोनम अब इस दुनिया में नहीं रही। उसके साथ उसका पेट में पल रहा बच्चा भी बेरहम दुनिया को बैगर देखे चला गया। सोनम की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी मर्जी से शादी कर ली। एक साल पहले महुआडाली गांव के रहने वाले पवन से लव मैरेज की। उसके इस फैसले से भाई इतना खफा हुआ कि उसके सिर पर खून सवार हो गया। मंगलवार (3 सितंबर) को सोनम शौच करने के लिए खेत में गई थी। उसके साथ पड़ोस की एक महिला भी थी। तभी वहां पर उसका भाई राजीव पहुंच गया। उसने तमंचा अपनी बहन के ऊपर तान दी। बहन भाई के सामने रोती हुई अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई। उसके सामने जान की भीख मांगी। लेकिन सात महीने की गर्भवती बहन पर भाई को तरस नहीं आया। उसने गोली मार दी, जिससे बहन की मौत हो गई।

जीजा को भी मारने की कोशिश की

भाई ने बहन के पेट में गोली मारी जहां पर उसका भांजा या भांजी पल रही थी। जो इस दुनिया में आते तो उसे मामा कहकर पुकारते। लेकिन हैवान भाई की बुद्धि नष्ट हो चुकी थी। घटना की गवाह सोनम की ननद की बेटी निशा थी जिसे राजीव ने चुप रहने की धमकी दी थी। पत्नी के मरने की सूचना पाकर पवन भी घटनास्थल पर पहुंचा, जहां पर राजीव ने उसे भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन वो जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भाग निकला।

कब तक ऑनर के नाम पर बेटियों की दी जाएगी बली

ऑनर के नाम पर सोनम जैसी ना जाने कितनी लड़कियों की बली चढ़ाई जाती है। 21वीं शताब्दी में फैमिली की इस तरह की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। इज्जत के नाम पर बेटियों की हत्या बंद होनी चाहिए।

और पढ़ें:

अनकहे राज: वो बातें जो अपनी पत्नियों से छुपाते हैं पुरुष

बच्चा पैदा होने के बाद सेक्स? पत्नी को मजबूर मत करो क्योंकि...

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD