'तुम्हारे पति का चक्कर है...' ज्योतिषी की बातों में आकर पत्नी ने अपनी जिंदगी को बनाया नर्क

Published : Oct 27, 2025, 05:04 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

ज्योतिषी ने महिला से कहा कि तुम्हारे पति का किसी दूसरी औरत से चक्कर है. उसके कई औरतों से नाजायज़ रिश्ते हैं और वो उनके साथ होटल के कमरों में भी जाता है. इतना ही नहीं, वो सेक्स वर्कर्स के पास भी जाता है.

आजकल ऑनलाइन भविष्य बताने वाले बहुत लोग हैं. और उनके चक्कर में लोग ठगे भी जाते हैं. ऐसी ही एक खबर अब चीन से सामने आ रही है. एक महिला ने अपने पति पर धोखा देने और दूसरे रिश्ते होने का आरोप लगाकर घर में खूब हंगामा किया. लेकिन, इन सब की वजह एक ऑनलाइन ज्योतिषी था. उसी ने महिला से कहा था कि तुम्हारे पति का किसी और से रिश्ता है. पति ने ही पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसकी पत्नी उस पर झूठे आरोप लगा रही है.

पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत के वुहू की एक महिला ने अपने पति पर यह आरोप लगाया. अनहुई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने 22 अक्टूबर को इस घटना की रिपोर्ट की. इसके बाद यह मामला ऑनलाइन भी खूब चर्चा में आ गया. वैसे, कपल की पहचान उजागर नहीं की गई है. लोग इस बात से हैरान थे कि पत्नी ने ऑनलाइन 70 डॉलर, यानी करीब 6000 रुपये देकर करवाई गई भविष्यवाणी के बाद पति पर इतने गंभीर आरोप लगाए.

खैर, ज्योतिषी ने महिला से कहा था कि तुम्हारे पति का किसी दूसरी औरत से चक्कर है, उसके कई औरतों से नाजायज़ रिश्ते हैं और वो उनके साथ होटल के कमरों में भी जाता है. इतना ही नहीं, वो सेक्स वर्कर्स के पास भी जाता है. ग्वांडू पुलिस का कहना है कि पत्नी ने उसकी भविष्यवाणी पर पूरी तरह से यकीन कर लिया था.

जब पत्नी के आरोप बहुत बढ़ गए, तो पति ने पुलिस के पास जाकर अपनी बेगुनाही साबित करने का फैसला किया. पति की शिकायत है कि पत्नी सुबह से ही ज्योतिषी को फोन करती रहती है और उसका जीना मुश्किल हो गया है. खैर, रिपोर्ट्स बताती हैं कि पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर बात की और मामले को सुलझा दिया.

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी