Happy siblings day 2023: अपने भाई-बहन को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स और उन्हें दें सिबलिंग डे की बधाई

रिलेशनशिप डेस्क: भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 10 अप्रैल को नेशनल सिब्लिंग्स डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत आप अपने भाई या बहन को ये प्यारे मैसेज और फोटो भेज कर कर सकते हैं..

Deepali Virk | Published : Apr 10, 2023 6:07 AM IST
110
सिब्लिंग्स डे विशेज

"मेरे लिए सिब्लिंग्स डे जितना मायने रखने वाला कोई दूसरा दिन नहीं है, क्योंकि मैं इसे इस दुनिया के सबसे खास भाई-बहन के साथ मनाता हूं। आपको सिब्लिंग्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

210
भाइयों के लिए सिब्लिंग्स डे पर मैसेज

"मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,

पर जब मैं मुसीबत में थी तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।" हैप्पी सिब्लिंग्स डे भइया

310
बहनों के लिए सिब्लिंग्स डे पर मैसेज

"बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,

जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,

वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,

और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।"

410
सिब्लिंग्स डे पर प्यारे मैसेज

"खुशियों का एक संसार लेकर आएंगे,पतझड़ में भी बहार लेकर आएंगे,जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,जिंदगी से सांसें उधार लेकर आएंगे।"

510
ब्रदर सिस्टर क्यूट फोटो

" फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर, तेरे संग रहना है।"

610
हैप्पी सिब्लिंग्स डे 2023

"रिश्तों में सबसे प्यारा,

भाई-बहन का रिश्ता हमारा,

अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,

ऐसा रिश्ता है हमारा।"

710
नेशनल सिब्लिंग्स डे 2023

"भाई-बहन वो दुश्मन हैं, जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते और एक दूसरे के बिना भी नहीं रह सकते है।"

810
बहन के लिए स्पेशल मैसेज

"बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी नहीं कम नहीं होता।"

910
भाई के लिए स्पेशल मैसेज

" दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,

जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं। " हैप्पी सिब्लिंग्स डे

1010
सिब्लिंग्स डे की बधाई

"मेरे भाई-बहन, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे हमेशा शैतानी के साथी को हैप्पी नेशनल सिब्लिंग्स डे!"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos