Honeymoon की गलतियां बन सकती हैं नासूर, शादीशुदा जिंदगी कर देंगी बर्बाद

Honeymoon Mistakes to Avoid: शादी के बाद हनीमून के लिए जाना हर कपल के लिए सबसे यादगार वेकेशन ट्रिप होती है। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यहां हुईं छोटी-छोटी गलतियां जीवनभर के लिए निगेटिव असर डाल सकती है।

Shivangi Chauhan | Published : May 10, 2024 6:24 AM IST
16
Honeymoon पर कभी ना करें ये गलतियां

शादी के बाद हनीमून के लिए जाना हर कपल के लिए सबसे यादगार वेकेशन ट्रिप होती है। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यहां हुईं छोटी-छोटी गलतियां जीवनभर के लिए निगेटिव असर डाल सकती है।

26
कमरे में न बिताएं पूरा हनीमून

हनीमून कमरे के अंदर समय बिताने के लिए नहीं है। होटल से बाहर निकलें और जगहों को एक्सप्लोर करें। क्योंकि यही वो तरीका है, जो आपको एक-दूसरे को समझने का समय देगा। पसंद और नापसंद को समझें, क्योंकि बाद में चीजों को संभालना मुश्किल हो जाएगा।

36
सॉरी बोलें और झगड़ा खत्म करें

हनीमून के दौरान ऐसा भी होता है जब दोनों के बीच में कुछ बातों को लेकर नोक झोंक हो सकती है। ऐसे में किसी एक को शांत रहना होगा और 2 मिनट का ब्रेक लेकर सॉरी बोलकर टाइम स्पेंड करें।

46
अतीत के बारे में बात ना करें

हनीमून पर अतीत के बारे में बिल्कुल बात न करें। माना कि आप बहुत ही ईमानदार और अपने साथी से कुछ भी नहीं छिपाकर रखना चाहते, लेकिन अब नई जिंदगी की शुरुआत करें। ज्यादा से ज्यादा खुशी के पलों की यादों को समेंटे। 

56
रिश्तों को करें मजबूत

आप अपने हनीमून पर रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं। ध्यान दें कि आपको अपने मैड्रिड की भावनाओं और समर्थकों का सम्मान करना है लड़ाई से बचना है और सिद्धांतों को दूर करना होगा।

66
बजट का पता करें

आपको हनीमून पर जाने से पहले पूरे बजट के बारे में पता कर लेना चाहिए, जिससे दिक्कत नहीं हो। कुछ शिकायतें हनीमून का मजा खराब कर देती है., जिससे आपको बाद में पछतावा हो सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos