'मेरे पार्टनर ने कई बार मुझे धोखा दिया, फिर भी उस रिश्ते में हूं'

यह कहानी उन लोगों के लिए है जो खुद को धोखे के बाद भी किसी रिश्ते में फंसा हुआ महसूस करते हैं। यह दिखाता है कि माफ़ करना सबसे पहले एक आंतरिक प्रक्रिया है और आत्म-सम्मान को बहाल करने का एक तरीका।

रिलेशनशिप डेस्क. जब मुझे पता चला कि मेरे साथी ने मेरे साथ धोखा दिया है तो मेरी जिंदगी जैसे ठहर गई। मैं अपने आप को असफल महसूस करने लगी। उस वक्त और भी खुद को कमजोर पाया जब मैने पाया कि मैं उसक रिश्ते में बने रहना चाहती थी, भले ही मुझे सच्चाई पता थी। ये कहानी माया (बदला हुआ नाम) की है। वो आज भी समझ नहीं पा रही है कि उसके साथी ने उसके साथ ऐसा क्यों किया। मैसेज, फोन कॉल्स, वीडियो, चैट्स सबकुछ उसकी बेवफाई के सबूत थे। लेकिन उसकी झूठ और गुमराह करने वाली सबकुछ उसे एक पहेली की तरह लगने लगा था। वो सब जानते हुए भी उस रिश्ते में बंधी है।

माया की मानें तो जब उसे पता चला कि उसका पति उसके साथ धोखा कर रहा है। तो वो पूरी तरह टूट गई थी। वो कई महीनों तक डिप्रेशन में रही। वो कई बार रोई, चिल्लाई और पति के साथ झगड़ा किया और पूछा कि “क्यों?” लेकिन बावजूद वो उसे छोड़ना नहीं चाहती थी और ना ही चाहती थी कि उसका पार्टनर उसे छोड़े।

Latest Videos

पार्टनर को माफ करने से पहले खुद को माफ किया

माया बताती हैं कि,'मैंने खुद को कई बार असफल महसूस किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उस इंसान की तरह बन जाऊंगी जो धोखा देने वाले साथी के साथ रहती है। क्या मैं डर की वजह से रह रही थी, या मुझे रिश्ते में अभी भी उम्मीद थी? और सबसे महत्वपूर्ण बात, क्या मैं अब फिर से इस व्यक्ति पर भरोसा कर सकती थी? कई महीनों की लड़ाइयों के बाद एहसास हुआ कि अगर इस रिश्ते में रहना है तो मुझे खुद को और साथी दोनों को माफ करना होगा। मुझे यह समझना था कि किसी से प्यार करने पर भरोसा करना मेरी गलती नहीं थी। माफी को एक नई परिभाषा देते हुए मैंने खुद को पहले माफ किया। साथी को दूसरा मौका दिया ये जानते हुए कि वो फिर से मेरे साथ धोखा कर सकता है। लेकिन अब मैंने सीखा कि मैं दूसरा मौका देने पर विश्वास करती हूं, लेकिन सिर्फ एक बार। अगर पार्टनर दोबारा ऐसा किया तो फिर मैं छोड़ने के लिए तैयार हूं।

धोखेबाज पार्टनर को कैसे करें हैंडल

वैसे ये कहानी सिर्फ माया कि नहीं है, हजारों-लाखों महिलाओं की है जिसका पति, ब्वॉयफ्रेंड धोखा देते हैं। लेकिन बावजूद वो उनके साथ रहती हैं। आइए बताते हैं क्यों पार्टनर को एक बार माफी देना चाहिए।

इमोशनल पीस 

माफ़ी का मतलब यह नहीं है कि आप धोखे को सही ठहरा रहे हैं, बल्कि इसका मतलब है कि आप अपने मन की शांति के लिए उस दर्द को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। माफ़ करने से आपको खुद को भावनात्मक बोझ से मुक्त करने में मदद मिल सकती है। 

रिश्ते को एक और मौका देना

अगर धोखा एक गलती थी और आपके साथी को इसका गहरा अफसोस है, तो आप इस पर विचार कर सकते हैं कि क्या वह वास्तव में सुधार के लिए कमिटमेंट हैं। कई लोग एक बार धोखा देने के बाद रिश्ते को फिर से मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं।

सीख और सेल्फ डेवलपमेंट

कभी-कभी कठिन परिस्थितियां हमें खुद को और अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझने में मदद करती हैं। यह अनुभव आपको अपने साथी और रिश्ते के बारे में अधिक क्लियरिटी दे सकती है।

और पढ़ें:

शादीशुदा जिंदगी के 7 सीक्रेट, जिसे फॉलो करें कपल और रहें बल्ले-बल्ले

मर्द को जानना जरूरी, औरत की 9 खूबियां जो बनाती हैं उन्हें अच्छी बीवी

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts