
Forgiven & Forgotten in Relationship: ब्रेकअप के बाद एक्स से नहीं मिलने की कसमें हम खाते हैं। कई बार उसे कभी ना माफ करने का संकल्प भी ले बैठते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता है हमारे अंदर के जख्म भर जाता है। फिर एक्स से मिलने से वो फीलिंग नहीं होती है जो पहले थी। हाल ही में बॉलीवुड के दो ऐसे जोड़ें मिले जिसके साथ आने की उम्मीद फैंस ने खो दी थी। शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार (Shilpa shetty -Akshay kumar) ना सिर्फ मिले, बल्कि अपने गाने पर डांस भी किया। वहीं करीना और शाहिद भी मिलकर एक दूसरे से हग करते हुए बातें कीं।
ये वहीं शिल्पा शेट्टी हैं जिसने अक्षय को प्यार किया और फिर इतनी नफरत की उनके साथ कभी ना काम करने की कसम खा ली थी।2000 में शिल्पा ने उमेश जिवनानी से बातचीत में कहा था कि कभी सोचा भी नहीं था कि अक्षय मेरे साथ ऐसा करेगा। टूटे दिल के साथ एक्ट्रेस ने कहा था कि अक्षय लड़कियों का भरोसा जीतने के लिए सगाई कर लेते हैं लेकिन किसी और के मिलते हैं और सारे वादे भूल जाते हैं, शादी से मना कर देते हैं। मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी, ना ही उनके साथ दोबारा काम करूंगी।
हाल ही में इवेंट के दौरान अक्षय और शिल्पा शेट्टी एक दूसरे के सामने आ गए। वो ना सिर्फ एक दूसरे के साथ प्यार से मिलें बल्कि अपने आइकॉनिक सॉन्ग चुराके दिल मेरा के हुक स्टेप्स रीक्रिएट भी किए हैं। डांस को देखकर लगता ही नहीं है कि दोनों के बीच कोई अनबन है। शिल्पा शेट्टी और अक्षय दोनों ही अपने लाइफ में बहुत आगे निकल गए हैं। शायद यहीं वजह है कि एक्ट्रेस के मन में अब उनके लिए ना कोई शिकवा है और ना शिकायत।
ऐसा ही कुछ आइफा अवॉर्ड में करीना और शाहिद को देखकर लगा। कभी एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले शाहिद और करीना भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। शाहिद कुछ वक्त तक करीना को किसी और के साथ जाने के लिए कोसते रहें। लेकिन उन्होंने भी माफ कर दिया। अवॉर्ड सेरेमनी में दोनों ने एक दूसरे के साथ अच्छी बातचीत की और गले भी लगाया।
ये तो सच है कि दिल टूटने के बाद दर्द बहुत होता है और सामने वाले को हम दोष देते हुए कभी ना माफ करने का संकल्प भी ले लेते हैं। वैसे माफ करना एक निजी फैसला है। लेकिन वक्त हर जख्म को भर देता है ऐसे में किसी के गिले-शिकवे क्यों ही रखना है। किसी को नहीं माफ करने का प्रण लेने के बाद आप खुद को ही तकलीफ देते हैं। क्योंकि वो बार-बार आपको पुरानी बातों को याद दिलाता है। इसलिए ये कहते हुए उसे जाने दे कि वो आपके लिए बना ही नहीं था।
कई मोटिवेशनल गुरु भी कहते हैं कि माफ करने के कई फायदे होते हैं। माफ करने से आप खुद को खुश महसूस करते हैं। आप इमोशनल रूप से फ्री हो जाते हैं। आप अतीत से बाहर निकल आते हैं। इसलिए हो सके तो एक्स को उसी वक्त माफ करते हुए आगे बढ़ जाए जब उसने आपका दिल तोड़ा हो। आप इससे जल्दी बाहर निकल आएंगे।