Shocking! एयरपोर्ट बना डेटिंग हॉटस्पॉट, डेटिंग ऐप पर लड़के को 10 मिनट में मिलीं 111 लड़कियां

Published : Mar 04, 2025, 11:14 PM IST
Shocking! एयरपोर्ट बना डेटिंग हॉटस्पॉट, डेटिंग ऐप पर लड़के को 10 मिनट में मिलीं 111 लड़कियां

सार

आजकल डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन कम समय में इतने सारे प्रोफाइल मैचिंग मिलना दुर्लभ है। ‌

Bored At Bengaluru Airport: युवाओं का टाइमपास अब सिर्फ इंस्टा, एक्स, यूट्यूब तक ही सीमित नहीं है। आजकल युवा डेटिंग ऐप्लिकेशन (dating application) पर भी खूब समय बिता रहे हैं। अपने प्रोफाइल को डेटिंग ऐप पर अपलोड करके, कौन मैच होता है, कौन-कौन इस ऐप पर है, ये सब चेक करते रहते हैं। इस डेटिंग ऐप्लिकेशन में भी कई तरह के धोखे होते हैं। वैसे ही कितना भी अच्छा, आकर्षक प्रोफाइल डाल दो, एक या दो मैच मिलना भी कई लोगों के लिए मुश्किल होता है। महीनों इंतजार के बाद एक-दो मैच मिलते हैं। लेकिन कुछ लोगों की किस्मत अलग होती है। वो टाइमपास के लिए डेटिंग प्रोफाइल खोलते हैं और लड़कियां उन्हें घेर लेती हैं।

इसका एक अच्छा उदाहरण एक्स अकाउंट (X account) पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने दिया है। अंकित नाम का एक व्यक्ति, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टाइम पास करने के लिए टिंडर डेटिंग ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन यहाँ एक जादू हो गया। 10 मिनट में ही उसे 111 लड़कियों के प्रोफाइल मैच हो गए। ये देखकर खुश हुए व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया। 

बोर हो रहे हो तो एयरपोर्ट पर करें डेटिंग ऐप स्वाइप

अंकित ने अपने अकाउंट पर डेटिंग ऐप्लिकेशन (dating apps) में 10 मिनट में 111 प्रोफाइल मैच होने की पोस्ट डाली। डेटिंग ऐप्लिकेशन और मैचिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया। बोर होते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 10 मिनट स्वाइप करने से ही काफी है, ऐसा शीर्षक लिखकर अंकित ने चैट्स, योर मैचेस का स्क्रीनशॉट डाला। इसमें लड़कियों की तस्वीरें हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर लड़कियों की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं करना चाहता था, इसलिए अंकित ने इमोजी लगाकर तस्वीरें छुपा दीं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

अंकित की एक्स पोस्ट वायरल हो गई है। यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है। एक ने परफॉर्मेंस मार्केटिंग का कमेंट किया, तो दूसरे ने कहा कि ये एक अच्छा केस स्टडी हो सकता है। एक और यूजर ने शक जताया कि ये सब लड़कियां ही हैं या नहीं। 111 मैच, ये कैसे मुमकिन है, ऐसा कहकर एक ने हैरानी जताई। एक ने लिखा कि इसमें 99.99% लोग नकली अकाउंट वाले स्कैमर होंगे, स्कैमर को आपका बैंक बैलेंस पता है। एक और यूजर ने कहा कि इतनी बड़ी लिस्ट में किसे स्वाइप करें, किसे नहीं, समझ नहीं आता। कुछ लोगों ने अंकित से प्रोफाइल में क्या खास है, ये भी बताने को कहा। कई कमेंट्स का अंकित ने जवाब भी दिया।

 

बम्बल और टिंडर डेटिंग ऐप का क्रेज

आजकल बम्बल और टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्लिकेशन की लोकप्रियता बढ़ रही है। लोग इसे खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। युवाओं को उम्मीद है कि उन्हें इसमें सही जीवनसाथी मिल सकता है। लेकिन एकदम से इन प्रोफाइल पर भरोसा करना मूर्खता है। नकली तस्वीरें, जानकारी शेयर करने वाले लोगों की संख्या काफी है।

PREV

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली