
Marriage Red Flags: शादी विश्वास, सम्मान और सपनों पर टिकी होती है। लेकिन जब इन्हीं बुनियादी चीजों पर सवाल खड़े होने लगें, तो रिश्ता अंदर से डगमगाने लगता है। एक 29 वर्षीय महिला ने रेडिट पर अपनी शेयर की है, जहां शादी के कुछ ही महीनों बाद पति की सोच और इरादों को लेकर गंभीर शंकाएं पैदा हो गईं। मामला सिर्फ बच्चों की संख्या का नहीं, बल्कि रिश्ते की सीमाओं और ईमानदारी का है।
महिला और उसके पति की शादी 2025 की शुरुआत में हुई थी, इससे पहले वे करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट कर चुके थे। सब कुछ सामान्य और भरोसेमंद लग रहा था। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों लंबे हनीमून पर गए, लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ सामने आया जिसने महिला को अंदर से हिला दिया। उसे लगा कि जिसे वह सालों से जानती थी, उसकी सोच शादी के बाद अचानक अलग दिशा में जा रही है।
हनीमून के बीच में महिला को पति के दूसरे फोन पर कुछ सर्च क्वेरीज़ दिखीं, जो बेहद चौंकाने वाली थीं। सवाल थे-“क्या एक से ज्यादा पत्नियां होना बुरा है?” और “शादी के बाहर किसी से बच्चे पैदा करने के लिए कैसे मनाया जाए?” भले ही कोई वास्तविक धोखा नहीं हुआ था, लेकिन ऐसे सवालों का ख्याल ही महिला के लिए गहरा रेड फ्लैग बन गया। उसे लगा कि पति भविष्य में शादी की सीमाएं तोड़ने के बारे में सोच रहा है।
दोनों के बीच बच्चों की संख्या को लेकर पहले से मतभेद थे। महिला हमेशा दो बच्चों के पक्ष में रही, जबकि पति कम से कम तीन या उससे ज्यादा चाहता है। पति का “अपने जीन आगे बढ़ाने” को लेकर जुनूनी रवैया उसे समझ नहीं आता, खासकर तब जब वे एक महंगे शहर में रहते हैं और मौजूदा जीवन-स्तर के साथ तीन बच्चों की जिम्मेदारी उठाना मुश्किल है। उसे डर है कि यही सोच पति को गलत रास्ते की ओर ले जा सकती है।
इस घटना के बाद महिला को महसूस हुआ कि उसका “गुलाबी चश्मा” उतर चुका है। जो छोटी-छोटी आदतें पहले नजरअंदाज हो जाती थीं- जैसे बातचीत में दूसरों की बात काटना या घर में गंदगी छोड़ देना- अब वही बातें उसे असहनीय लगने लगी हैं। उसे समझ आ गया है कि भरोसे में आई दरार के बाद छोटी बातें भी बड़ी लगने लगती हैं।
ये भी पढ़ें- तुगलकी फरमान! लड़का-लड़की ने की लव मैरिज तो गांववालों ने बंद कर दिया परिवार का हुक्का-पानी
हालांकि सुरक्षा और परिस्थितियों के कारण उसने अभी तक पति से खुलकर बात नहीं की है, लेकिन वह जानती है कि इस मुद्दे को टालना समाधान नहीं है। बच्चे पैदा करने का दबाव, धोखे जैसे विचार और भावनात्मक असहजता- ये सब संकेत हैं कि गंभीर बातचीत और शायद काउंसलिंग की जरूरत है। यह कहानी सिर्फ एक कपल की नहीं, बल्कि उस सवाल की है कि जब मूल्यों में टकराव हो, तो रिश्ते को कैसे बचाया जाए या सही फैसला कैसे लिया जाए। ऐसे में लोगों ने अपनी राय देते हुए कहा कि लगता है तुम्हें इस आदमी से शादी नहीं करनी चाहिए थी… एक अन्य यूजर ने कहा कि यह बहुत बड़ा रेड फ्लैग है। सबसे पहले, आप दोनों कम्पैटिबल नहीं हैं। दूसरा, उसे आपके साथ धोखा देने में कोई दिक्कत नहीं है और वह इसकी प्लानिंग कर रहा है। आप इस बारे में सवाल ही क्यों पूछ रही हैं? ब्रेकअप कर लो।
ये भ पढ़ें- Dating Scams: रेस्टोरेंट डेटिंग के चक्रव्यूह में फंसाकर जेब खाली कर रहीं खूबसूरत गर्लफ्रेंड!