'मेरे नाम पर करोड़ों का कर्ज लिया...' मैरी कॉम ने 1st टाइम बताया जिंदगी का सबसे कड़वा सच

Published : Jan 12, 2026, 11:13 AM IST
'मेरे नाम पर करोड़ों का कर्ज लिया...' मैरी कॉम ने 1st टाइम बताया जिंदगी का सबसे कड़वा सच

सार

बॉक्सर मैरी कॉम ने 2 साल पहले पति से हुए तलाक की पुष्टि की। उन्होंने करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया है। मैरी के अनुसार, उन्होंने अपनी मेहनत से कमाई जमीन खो दी और अब उनके खिलाफ एक बदनामी अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली: दिग्गज बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम ने पहली बार अपने तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने पीटीआई के साथ अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की। छह बार की विश्व चैंपियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और कई वैश्विक खिताब जीत चुकीं 43 साल की मैरी कॉम ने दुख जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बदनामी का अभियान बहुत लंबा चल गया है और लोग इस दौर का मजाक बना रहे हैं।

अहमदाबाद में IOA के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं मैरी कॉम ने फोन पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जिन लोगों को यह नहीं पता कि मैंने क्या झेला है, वे मुझे लालची कह रहे हैं। हां, मैं अब अपने पति ओनलर से अलग हो गई हूं और यह सब दो साल पहले हुआ।" मैरी कॉम और ओनलर की शादी को दो दशक हो गए थे। 2023 में उन्होंने अपने तलाक की घोषणा कर पति से दूरी बना ली थी।

'समझ आया कि मैं झूठ की दुनिया में थी'

मैरी कॉम ने कहा, "जब तक मैं खेल रही थी, तब तक सब कुछ ठीक था और मैं अपने फाइनेंस के मामलों में बहुत कम शामिल होती थी, लेकिन 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जब मुझे चोट लगी, तो मुझे पता चला कि मैं झूठ की दुनिया में जी रही थी।"

"मैं कई महीनों तक बिस्तर पर थी और उसके बाद मुझे वॉकर की जरूरत पड़ी। तब मुझे एहसास हुआ कि जिस व्यक्ति पर मैंने भरोसा किया, वह वैसा नहीं था जैसा मैंने सोचा था। मैं नहीं चाहती थी कि यह दुनिया के लिए एक ड्रामा बने, इसलिए हमारे बीच इसे सुलझाने की कई कोशिशों के बाद मैंने तलाक के लिए अर्जी दी।"

उन्होंने याद करते हुए कहा, "मैंने अपने परिवार और उनके परिवार को बताया कि यह अब और नहीं चल सकता, और वे समझ गए। मुझे उम्मीद थी कि यह निजी रहेगा, लेकिन पिछले साल से मुझे दोषी ठहराने की एक संगठित कोशिश की जा रही है। मैंने सोचा था कि मैं जवाब नहीं दूंगी, लेकिन फिर मेरी चुप्पी को गलत समझा गया और हमले बढ़ते ही गए।"

'उसकी वजह से मेहनत से खरीदी जमीन भी खो दी'

अब फरीदाबाद में रह रहीं राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया है कि उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन भी खो दी है।"

“वह कर्ज लेता रहा। उसने मेरी संपत्ति गिरवी रख दी और उसे अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया। उसने चुराचांदपुर के स्थानीय लोगों से भी पैसे उधार लिए थे। उससे पैसे वसूलने के लिए, उन्होंने अंडरग्राउंड ग्रुप्स के जरिए जमीन पर कब्जा कर लिया है।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हर पति चाहता है पत्नी में ये 7 खूबियां, नंबर 4 सबसे जरूरी
अनजाने में लड़कियां करती हैं 8 ऐसी चीजें, लड़के हार बैठते हैं दिल