कुंज यादव
कुंज यादव एक सफल बिजनेसवुमन हैं। 14 साल की उम्र में वो अपने पिता के बिजनेस के साथ जुड़ गई थीं। छोटी उम्र में ही उन्होंने बिजनेस की बारीकियां सिख ली थीं। शादी के बाद वो 3 बच्चों की मां बनी, लेकिन अपनी उड़ान को बाधित नहीं होने दिया। मां की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ वो बिजनेस भी संभालती हैं। फिलहाल कुंज यादव यदु कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।रियल स्टेट, हॉस्पिटैलिटी, शुगर और पावर समेत कई इंडस्ट्रीज में वो एक्टिव हैं।