Ola Cabs के मालिक की कॉलेज में शुरू हुई लव स्टोरी, बीवी से पैसे उधार लेकर किया बिजनेस!

Ola Cab Owner Bhavish Aggarwal Love Story:भाविश अग्रवाल आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत साल 2011 में की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाविश

रिलेशनशिप डेस्क: भारत में कैब बुक करने के लिए सबसे पहले लोग Ola का ही जिक्र करते हैं। आज के समय में Ola एक बहुत बड़ी कंपनी बन कर उभरी है। लेकिन इतनी बड़ी कंपनी बनाने का सफर  कंपनी ऑनर और सीईओ भाविश अग्रवाल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। आज हम आपको उनके सफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बहुत बड़ा योगदान उनकी लेडी लव का भी रहा है। भाविश अग्रवाल आईआईटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत साल 2011 में की थी। लेकिन इसे शुरु करने का आइडिया उन्हें एक अपने एक खराब सफर के दौरान आया था। 

ऐसे आया कंपनी शुरू करने का आइडिया

Latest Videos

दरअसल, एक बार भाविश अपने दोस्त के साथ बेंगलुरु से बांदीपुर तक टैक्‍सी किराए पर ली। कार ड्राइवर ने मैसूर में गाड़ी रोक दी। फिर वह तय किराये से ज्‍यादा पैसे मांगने लगा। सभी ने उसे समझाया पर वह उतने किराए में आगे जाने को राजी ही नहीं हुआ, जितना किराया पहले तय हुआ था। इसके बाद भाविश और दोस्‍तों को बस से बांदीपुर जाना पड़ा। बस इसी घटना के बाद भाविश के दिमाग में शानदार ग्राहक अनुभव के साथ किफायती कीमतों वाली टैक्‍सी सर्विस शुरू करने का आइडिया आया। भाविश अग्रवाल के लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था। माइक्रोसोफ्ट में काम करने के दौरान जब उन्होंने ये आइडिया अपने पेरेंट्स के सामने रखा था तो उन्हें ये समझ नहीं आया। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में आरामदायक नौकरी छोड़, वो ट्रैवल एजेंट क्यों बनना चाहते हैं। लेकिन भाविश ने हार नहीं मानी और अपने आइडिया को रंग रूप दिया। उन्होंने मुंबई के पोबई में 1 बीएचके फ्लैट में एक ऑफिस खोला और अपनी कंपनी की नीव रखी। 

गर्लफ्रेंड से उधार लेकर शुरू किया बिजनेस

हर बिजनेस की तरह इसमें भी भाविश को शुरू में तो इसमें काफी दिक्कते आईं। इसके लिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड राजलक्ष्मी की कार को भी उधार में लेकर किराए पर इस्तेमाल किया, जो कि अब उनकी बीवी हैं। धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस को आगे बढ़ाया और Ola App लॉन्च किया। इसके बाद तो निवेशक भी उनसे जुड़ने लगे और साल 2012 में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट की तरफ से पचास लाख डॉलर का निवेश मिला। जिसके बाद तो उनके बिजनेस को और ऊचांई पर पहुंचने के पंख मिल गए।

क्या करती हैं भाविश अग्रवला की पत्नी?

भाविश अग्रवाल की पत्नी राजलक्ष्मी अग्रवाल एक खूबसूरत महिला हैं। वह एक तमिलियन हैं, जिनका अर्न्स्ट एंड यंग में विश्लेषक और मार्केटिंग मैनेजर के रूप में करियर था। हालांकि, 2016 में, राजलक्ष्मी ने अपना ध्यान सामाजिक कार्यों की ओर स्थानांतरित कर दिया और ओला फाउंडेशन से जुड़ गईं। तब से वह परोपकारी कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के ओला फाउंडेशन के प्रयासों में योगदान दे रही हैं।

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

भाविश अग्रवाल और राजलक्ष्मी अग्रवाल की प्रेम कहानी 2007 में आईआईटी बॉम्बे में उनके कॉलेज के दिनों के दौरान शुरू हुई। इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के दौरान, उनकी दोस्ती एक रोमांटिक रिश्ते में बदल गई और लगभग छह साल तक रिलेशनशिप चला। भाविश जब शुरुआती दिनों में आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे तब उनकी गर्लफ्रेंड राजलक्ष्मी ही थीं जिन्होंने आगे आकर बिलों का भुगतान करने की जिम्मेदारी ली, जिससे उन दोनों का बोझ कम हो गया था।

और पढ़ें- 600000 करोड़ में हुआ दुनिया का सबसे महंगा तलाक, जानें आखिर कौन था ये कपल?

बेटे के साथ कैसे बनाती हो संबंध...पूछकर ससुर बहू के साथ करता था अश्लील हरकत, हिला देगी महिला की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?