खटिया के नीचे पत्नी को दफनाया, 4 दिन तक चैन से सोता रहा पति... और फिर

Published : May 03, 2025, 03:32 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 05:17 PM IST
crime story

सार

Relationship Crime Story: आजकल रिश्तों की डोज कमजोर पड़ती दिखाई दे रही, जहां पत्नियां हत्याओं का शिकार हो रही हैं। बाइक से लेकर दहेज तक, जानिए ऐसे कई वारदातों की कहानी।

Relationship Crime: भारते के कई हिस्सों से रोजाना रिश्तों के क्तल की खबर सामने आते रही है। आज हम आपको ऐसी ही सच्ची घटनाओं के बारे में आपको रूबरू करा रहे हैं, जहां पैसों के लिए अपनी ही पत्नी की जान लेने से भी कुछ लोग पीछे नहीं हटते, उनकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और नतीजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

बिहार भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। अंगरुआ गांव में शुक्रवार शाम को एक पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पूरे मामले में बताया रहा कि 8 साल पहले भाई की मौते बाद जिस शख्स ने अपनी भाभी से शादी की अब वो खुलेआम दहेज में बाइक की डिमांड कर रहा था। कथित तौर पर शुक्रवार को ये विवाद बढ़ गया और विकास कुमार ने अपनी पत्नी सुलेखा की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ में 50 रुपए के लिए पत्नी की हत्या

दूसरी घटना छत्तीसगढ़ लैलूंगा थाना की है जहां, एक महिला को उसके पति ने बस इसलिए बेरहमी से गला दबाकर मौत घाट उतार दिया क्योंकि उसने शराब पीने के लिए 50 रुपए नहीं दिए। जनकारी के अनुसार मृतका और उसका पति डेढ़ महीने से भट्ठे में काम कर रहे थे और वहीं रहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी की हत्या कर घर में ही दफनाया

तीसरी घटना मध्य प्रदेश के खरगोन में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही गड्ढा करके दफना दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने महिला के शव का हाथ जमीन पर पाया। पत्नी के शव के मिलने के बाद व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।  रिपोर्ट के अनुसार हत्या कैसे की गई थी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, मामले की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई। जब घर से दुर्गंध आने लगा। 

पत्नी की हत्या कर कबाड़ में छिपाया

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पति ने पारिवारिक कलह के कारण पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी फरहीन की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर कबाड़ गोदाम में छिपा दिया।

दहेज को लेकर पत्नी की हत्या

जुलाना क्षेत्र के गढ़वाली खेड़ा गांव में लगभग एक सप्ताह पहले विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। जिस पर महिला के चाचा ने आरोप लगाया था कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसकी भतीजी पायल ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पति विकास ने पत्नी की हत्या की वारदात कबूल कर ली।

PREV

Recommended Stories

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!
वो अच्छी है-प्यार भी गहरा है..फिर भी दिल में क्यों उठ रहा है ब्रेकअप का डर? एक लड़के की उलझन भरी कहानी