पैसों को लेकर भी मतभेद
लड़के ने आगे लिखा,'वह फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान देता है। उसके पास खुद का टाउनहाउस है, फुल-टाइम नौकरी के साथ साइड बिजनेस भी करता है और सेविंग्स को प्रॉयरिटी देता है। वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड ट्रैवल और एक्सपीरियंस को ज्यादा अहम मानती है। वह दोस्तों के साथ भी घूमने जाती है, जबकि वह खर्च बचाने के लिए कई बार मना कर देता है। हाल ही में जब सिंगल-फैमिली होम खरीदने की बात हुई, तो गर्लफ्रेंड ने साफ कहा कि अगर ट्रैवल कम करना पड़ा तो वह घर खरीदना नहीं चाहेगी। यह बात युवक को चौंकाने वाली लगी।