करीना कपूर को मां नहीं कहते सारा-इब्राहिम ! सौतले बच्चों संग ऐसा है बॉन्ड

करीना कपूर सौतेले बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ कैसे निभाती हैं रिश्ता? जानिए एक मॉडर्न फैमिली की कहानी और बेबो के खूबसूरत रिश्तों के बारे में।

Anshika Tiwari | Updated : Jan 16 2025, 03:25 PM IST
15
सौतेले बच्चों के कैसे डील करती करीना कपूर ?

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चार बच्चों के पिता हैं। सारा अली और इब्राहिम अली खान पहली पत्नी अमृता के बच्चे हैं। तो करीना कपूर से उनके बेटो तैमूर और जेह हैं। वह चारों बच्चों पर प्यार लुटाते हैं। पिता होने के साथ सैफ जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान करीना कपूर (Kareena Kapoor) खींचती हैं। सौतेली मां होकर भी वह सारा-इब्राहिम के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये बात साबित भी किया है, अगर आप बच्चों संग अच्छी बॉन्डिंग बनाते हैं तो तो स्टेप मॉम का टैग भी खूबसूरत लगने लगता हैं।

ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी: अधेड़ उम्र की महिला के साथ पति का अफेयर, पर इस बात से खुश है बीवी

25
अमृता सिंह से बातचीत

कहते हैं सौतन कभी दोस्त नहीं रह सकती लेकिन ऐसा नहीं है। करीना कपूर और अमृता सिंह अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। यहां तक जब करीना सैफ की पत्नी बनने वाली थीं। उन्होंने सारा अली खान से खास मुलाकात की थी। वह परिवार में किसी तरह का मतभेद नहीं चाहती थी। करीना को अक्सर सेकंड वाइफ कहकर पुकारा जाता है। उन्हें इस बात से कभी दिक्कत नहीं हुई। एक इंटरव्यू में करीना ने अमृता को दुनिया की बेस्ट मॉम कहा था।

35
करीना को मां नहीं बुलाती सारा

करीना कपूर टिपिकल स्टेप मॉम नहीं है। सारा उन्हें मां कहकर नहीं बुलाती हैं और न ही वह मां की जगह लेने की कोशिश करती हैं। सारा के साथ करीना दोस्त का बॉन्ड शेयर करती हैं। जिसे दोनों ने एक्ससेप्ट किया। करीना कपूर रिश्तों में मर्यादा बनाये रखना जानती हैं। वह कभी भी इंटरव्यू में सारा या इब्राहिम से जुड़े टॉपिक पर बात नहीं करती। यही वजह है, इब्राहिम और सारा दोनों बेबो को पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी: बॉयफ्रेंड ने गिल्ट में पत्नी को चुना, मेरे संग किया ये बुरा काम

45
सैफ पर नहीं लगाईं बंदिशे

पति के पहले बच्चों को अपनाने में अक्सर महिलाओं को दिक्कत आती है। या फिर वह असहज महसूस करती हैं लेकिन करीना कपूर ने कभी ऐसा नहीं किया। सैफ अली खान चारों बच्चों के साथ एक जैसा बॉन्ड शेयर करते हैं। इतना ही नहीं करीना खुद सैफ और सारा-इब्राहिम की मीटअप पार्टी बुलाती हैं और चारों एक साथ टाइम बिताते हैं।

55
बच्चों के बीच नहीं दूरियां

करीना कपूर सौतले और अपने बच्चों में कभी फर्क नहीं करती हैं। ये तस्वीरें देखकर साफ पता लगता है। राखी से लेकर दीवाली तक चारों एक साथ नजर आते हैं। सारा-इब्राहिम भी तैमूर और जेह पर प्यार लुटाते हैं। जो अच्छे परिवार की निशानी है। 

ये भी पढ़ें-पुरानी लौ फिर जली, क्या होगा रिचा का? एक्स के साथ रात बिताने का अंजाम क्या?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos