सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चार बच्चों के पिता हैं। सारा अली और इब्राहिम अली खान पहली पत्नी अमृता के बच्चे हैं। तो करीना कपूर से उनके बेटो तैमूर और जेह हैं। वह चारों बच्चों पर प्यार लुटाते हैं। पिता होने के साथ सैफ जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान करीना कपूर (Kareena Kapoor) खींचती हैं। सौतेली मां होकर भी वह सारा-इब्राहिम के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये बात साबित भी किया है, अगर आप बच्चों संग अच्छी बॉन्डिंग बनाते हैं तो तो स्टेप मॉम का टैग भी खूबसूरत लगने लगता हैं।
ये भी पढ़ें- ब्लैक डायरी: अधेड़ उम्र की महिला के साथ पति का अफेयर, पर इस बात से खुश है बीवी