प्यार में पड़ा कोई शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से बुरी तरह धोखा खाता है, तो उसे न सिर्फ अपनी जिंदगी में सबकुछ खत्म होता दिखता है, बल्कि वो उसे कभी माफ भी नहीं कर पाता। भला ऐसा कैसे हो सकता है, जिस लड़की से वो शादी करने का सपना देख रहा होता है, वही पार्टनर न सिर्फ उसका भरोसा पूरी तरह तोड़ देती है, बल्कि उसकी वजह से वो पीड़ित मानसिकता का शिकार भी हो जाता है।
हालांकि, ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप उस धोखेबाज शख्स को बार-बार माफ करते रहेंगे, तो वो आपको छोड़कर भविष्य में किसी और को धोखा जरूर देगा। ऐसी लड़कियों के सामने चुप बैठने की जरूरत नहीं है। उन्हें ये एहसास दिलाना बहुत जरूरी है कि धोखा खाने के बाद कैसा महसूस होता है।
जब आप धोखा खाने के दर्द से जूझ रहे हों, तो खुद को धोखा देना आपके लिए दवा का काम कर सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आपके रोने-धोने से आपकी पार्टनर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आपके प्यार, स्नेह और देखभाल का उसकी जिंदगी में कोई महत्व नहीं रह गया है। अगर वो आपसे प्यार करती तो किसी और मर्द से रिश्ता नहीं रखती। ऐसे में सबसे पहले उसे एहसास दिलाएं कि उसके जाने के बाद आप अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं।
अगर आपको पता चल गया है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है, तो आपको भी अपना विकल्प तलाशना शुरू कर देना चाहिए ताकि जब उसे आपके बारे में पता चले, तो उसे भी एहसास हो कि रिश्ते में रहते हुए धोखा खाने का दर्द कैसा होता है। अगर आप उसके लिए अपने आंसू बर्बाद करते रहेंगे, तो आप कभी भी इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएंगे और वो किसी और के साथ अपने रिश्ते को मजबूत कर लेगी।
अगर आपकी पार्टनर आपको सबक सिखाने पर सबकुछ बता देती है, तो उसके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। उसे विनम्रता से इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहें। ऐसा इसलिए ताकि उसे एहसास हो कि दूसरे व्यक्ति की वजह से उसने क्या खोया है।
अपनी गर्लफ्रेंड की जिंदगी में आए व्यक्ति के बारे में पता करें। जानकारी मिलने पर उससे किसी सार्वजनिक जगह पर मिलने की कोशिश करें। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें लड़कियां खुद को सिंगल बताकर नए रिश्ते में आ जाती हैं। ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर उसे धोखा दिया जाता है तो उसकी जिंदगी भी बर्बाद होने से बच सकती है।