हद हो गई! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तलाक की मेहंदी, यूजर्स बोले- बंद करो तमाशा

Published : Oct 01, 2024, 11:59 AM ISTUpdated : Oct 01, 2024, 12:04 PM IST
Viral-video-of-divorce-mehndi

सार

सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है - तलाक की मेहंदी। इस ट्रेंड में, एक महिला अपने तलाक को सेलीब्रेट के लिए मेहंदी लगवा रही हैं, जिसमें तलाक से जुड़े डिज़ाइन शामिल हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क: जब किसी लड़की की शादी होती है, तो मेहंदी जरूर लगाई जाती है जिसे सुहाग की निशानी माना जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी की नहीं बल्कि तलाक की मेहंदी इस कदर वायरल हो रही है कि इसे देखकर यूजर्स ने भी अपना माथा पकड़ लिया और यह तक कहने लगे कि बस अब यही देखना बाकी था। पिछले कुछ समय में डिवोर्स को सेलिब्रेट करने का एक ट्रेंड देखा जा रहा है, जहां पर डिवोर्स फोटोशूट से लेकर अब तो तलाक की मेहंदी तक लगाई जा रही है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल मेहंदी...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तलाक की मेहंदी

इंस्टाग्राम पर jayshreebridalmehandi नाम से बने पेज पर मेहंदी डिजाइन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरीके से महिला ने तलाक की मेहंदी लगाई है, जिसमें पहले एक कैंची से शादी की फोटो काटी गई है। उसके बाद कानून का तराजू बनाया गया है, घर के दो टुकड़े करते हुए दिखाए गए हैं और नीचे हथेली पर लिखा है फाइनली डिवोर्स... सोशल मीडिया पर यह तलाक की मेहंदी तेजी से वायरल हो रही है और 23000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

यूजर्स बोले बंद करो ये तमाशा…

आज तक आपने शादी की मेहंदी के कई वीडियो देखे होंगे, यहां तक की गोद भराई में भी बच्चों के लिए मेहंदी लगाई जाती है, किसी तीज त्योहार पर भी मेहंदी लगाने की परंपरा है। लेकिन जिस तरीके से यह तलाक की मेहंदी बनाई गई है उसे देखकर यूजर्स ने भी अपना सिर पकड़ लिया और कमेंट किया कि इतनी खुशी थी पगली को तो परमानेंट टैटू कर लेती। एक अन्य यूजर ने लिखा है भगवान बस अब यही बचा था। एक ने लिखा बहुत बढ़िया, आजकल लोग इन चीजों को कैसे सामान्य कर देते हैं? क्या हम उस इंसान से आसानी से दूर हो सकते हैं जिसके साथ हमने अपने खूबसूरत पल और अपना प्यार बिताया हो? हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तलाक को इस तरह से सेलिब्रेट किया गया हो, कुछ समय पहले डिवोर्स का फोटोशूट भी वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला अपनी शादी की फोटो को आग लगाती हुई भी नजर आई थी।

और पढे़ं- चाणक्य नीति: लव लाइफ में रहेगी मिश्री सी मिठास,इन 6 बातों को आजमाएं

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं