एक दो दिन में बच्चा खाना खाने लगेगा
उन्होंने बताया कि बच्चा थोड़ा टैंट्रम दिखाएगा, रोएगा। एक दो दिन ऐसा करेगा। लेकिन फिर जब उसे भूख लगेगी तो चुपचाम खाना खाने लग जाएगा। इस दौरान पेरेंट्स और फैमिली को दो ही चीजें करनी हैं कि सख्त और ईमानदार रहना है। बता दें कि मोबाइल खाते हुए बच्चे खाने पर फोकस नहीं करते हैं और ज्यादा कैलोरी खा लेते हैं। ब्रेन तक यह बात नहीं पहुंच पाती है कि वो क्या खा रहे हैं और उसमें क्या पोषण मिल रहा है।