ब्लैक डायरी: 50 के दशक में पहुंच चुकी पत्नी को अभी भी है SEX की तलब, पति है बेड पर कमजोर क्या करें...

प्यार कितना भी गहरा हो , लेकिन उम्र ऐसा आता है जब सेक्स लाइफ को लेकर रुचि कम होती जाती है। लेकिन कुछ लोगों के लिए ये बात परेशान करने वाली होती है। 50 के दशक में पहुंच चुकी महिला इस समस्या से जूझ रही है।

ब्लैक डायरी: मैं और मेरे पति 50 के दशक में कदम रख चुके हैं। इस उम्र में भी हम दोनों काफी फिट हैं और हेल्दी हैं। इतना ही नहीं उम्र से भी छोटे नजर आते हैं। लेकिन हमारे सेक्स लाइफ का रोमांच कम होने लगा है। जिसकी वजह समझ नहीं आ रहा है। ये कहना है लौरा (बदला हुआ नाम) का। तो आइए जानते उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या है राय।

लौरा बताती हैं कि उनके दो बच्चे जो बड़े हो चुके हैं अपनी जिंदगी में खुश हैं। उनकी फैमिली लाइफ काफी खूबसूरत रही है। जहां तक सेक्स लाइफ की बात हैं तो 40 के दशक तक ये बहुत अच्छी रही। हमारे बीच हमेशा ये स्वाभाविक रूप से हुआ और बेड पर काफी अच्छा रहा।हमारे रिश्ते की शुरुआत से ही हम बहुत करीब और प्यार में डूबे थे। लेकिन अब समस्या ये है कि हमारा रिश्ता ऐसा लगता है कि बासी हो गया है।

Latest Videos

अचानक, सेक्स एक प्रयास की तरह महसूस होता है । कभी मैं तो कभी वो बहुत थका हुआ महसूस करते हैं। या किसी और चीज में बिजी होते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हम उतने करीब नहीं हैं जितने हम थे और आश्चर्य है कि अब हम ऐसा क्यों अनुभव कर रहे हैं। जब हमारे बच्चे थे तब भी सेक्स कोई समस्या नहीं थी। अक्सर मैं अपनी मां या दोस्त से सुना करती थी कि बच्चे होने के बाद सेक्स की इच्छा कम हो जाती है। लेकिन हमारे बीच ऐसा कभी नहीं रहा।मुझे ये बात दर्द देती है कि हमारा रिश्ता वो नहीं जो 30 और 40 के दशक में हुआ करती थी।

एक्सपर्ट की राय-जब हम किसी से प्यार करते हैं और सेक्स लाइफ हमेशा से बेहतर होती है और अचानक इसमें कमी आने पर चिंता होना असामान्य नहीं होता है। अंतरंगता को लेकर समस्याओं या चिंताओं का सामना अमूमन हर इंसान करता है।आप जितने लंबे समय तक एक साथ रहेंगे, आप चीजों को और एक-दूसरे को उतना ही ज्यादा महत्व देंगे।आपके बच्चे बड़े और स्वतंत्र हो चुके हैं। ऐसे में आपको फिर से एक बार रोमांटिक लाइफ जीने की कोशिश करनी चाहिए।लेकिन इसके लिए आपको सोच-समझकर प्रयास करना होगा। इसे स्वीकार करना और इसके बारे में बात करना ही काफी नहीं है। सिर्फ प्लानिंग करके छोड़ना नहीं बल्कि उसे पूरा करना भी होगा। मसलन एक दूसरे का साथ रोमांटिक डेट प्लान करें, कैंडल लाइट डिनर पर जाएं, वेकेशन का प्लान बनाएं। रोमांटिक प्लेस पर वक्त गुजारें। फिर देखिएगा पहले की तरह आपका रिश्ता हो जाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

सुहागरात की सेज पर दूल्हे ने किया ऐसा काम, चप्पलों से दुल्हन ने कर दी पिटाई

वो एक बड़ी गलती जो कपल के रिश्ते को देती है तोड़, थेरेपिस्ट ने बताया कैसे इसे करना है दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh