Teachers day 2022 शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को करना है खुश, तो उन्हें गिफ्ट करें यह चीजें

Published : Sep 02, 2022, 08:11 AM IST
Teachers day 2022 शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को करना है खुश, तो उन्हें गिफ्ट करें यह चीजें

सार

टीचर्स डे पर अगर आप अपने शिक्षक के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं और उन्हें कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन चीजों को उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : हमारी जिंदगी में गुरु (Teachers ) का बहुत महत्व होता है। मां-बाप के बाद शिक्षक ही हमें शिक्षा दीक्षा और समाज का ज्ञान देते हैं। गुरु के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज और जगह-जगह शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और छात्र सम्मान के रूप में टीचर्स को गिफ्ट्स देते हैं। ऐसे में अगर आप टीचर्स डे पर अपने टीचर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इन गिफ्ट (Teachers day gift idea) को उन्हें दे सकते हैं...

कस्टमाइज मग 
टीचर्स डे पर अपने मेल या फीमेल टीचर को गिफ्ट करने के लिए कस्टमाइज मार्ग एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आप अपने टीचर्स के लिए कुछ स्पेशल कोर्ट लिखवा सकते हैं जैसे- बेस्ट टीचर एवर आदि. इस कप में जब भी वह चाय या कॉफी में पिएंगे तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।

पेन सेट 
टीचर्स के लिए पेन बहुत जरूरी होता है। कॉपी चेक करना हो या आपको पढ़ाना हो, उसके लिए वह पेन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई खूबसूरत सा पेन गिफ्ट कर सकते हैं या पेन स्टैंड दे सकते हैं।

डायरी 
अधिकतर टीचर्स अपने पास डायरी कैरी करते हैं। जिसमें वह इंपोर्टेंट नोट्स और कई सारी चीजें को लिखते हैं। ऐसे में अगर आप अपने टीचर को कुछ यूजफुल देना चाहते हैं, तो एक बढ़िया सी डायरी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

बुक
अधिकतर टीचर्स को किताबें पढ़ने का बहुत शौक होता है। यह उनके ज्ञान को और बढ़ाता है। ऐसे में आप अपने टीचर को कोई मोटिवेशनल या इंस्पिरेशन बुक गिफ्ट कर सकते हैं।

घड़ी 
टीचर चाहे मेल हो या फीमेल घड़ी तो सभी लोग पहनते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ यूजफुल और थोड़ा एक्सपेंसिव गिफ्ट आपके टीचर को देना चाहते हैं तो आप उन्हें इस मौके पर घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

फोटो फ्रेम 
किसी भी मौके पर फोटो फ्रेम देना काफी ट्रेंड में है। ऐसे में टीचर्स डे के मौके पर आप अपनी टीचर को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपने टीचर के साथ अपनी कोई फोटो डालकर उन्हें भेंट कर सकते हैं। यह फोटो उन्हें आपकी याद हमेशा दिलाती रहेगी।

हैंड मेड गिफ्ट 
टीचर्स को बच्चों के द्वारा बनाए गई चीजें और तोहफे बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने शिक्षक के लिए कोई हैंड मेड गिफ्ट बना सकते हैं। इसमें आप कोई कार्ड उनके लिए बना सकते हैं या फिर कोई हैंड रिटन नोट उनके लिए लिख सकते हैं। जिसमें आप उनके प्रति सम्मान और आपके जीवन में उनके महत्व को बता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें Teachers' Day : ये हैं देश के 46 बेस्ट टीचर..शिक्षक दिवस पर मिलेगा नेशनल अवॉर्ड

Teachers' Day: पिता की ख्वाहिश राधाकृष्णन न सीखें इंग्लिश, बने पुजारी, बेटे ने पकड़ी अलग राह, जानें रोचक बातें

 

PREV

Recommended Stories

Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी
नीलम कोठारी के 7 सितारा सूट डिजाइंस, नाइट में देंगे डायमंड वाली शाइन!