Amazon पर 250 रु. के अंदर आने वाले 4 आयुर्वेदिक फेसपैक, जो है आपकी हर स्किन प्रॉब्लम का सलूशन

Skin care: अगर आप गर्मियों में अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखना चाहते है और बेदाग निखरी त्वचा पाना चाहते हैं, तो आयुर्वेदिक फेस पैक को ट्राई करें जो अमेजन पर 250 रु. के अंदर मिल जाते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: आयुर्वेद (Ayurveda) के गुणों से हम सब वाकिफ हैं। बड़ी से बड़ी बीमारियों में आयुर्वेदिक इलाज कारगर होते हैं और जब पर्सनल केयर और स्किन केयर की बात आए तो आयुर्वेद का जवाब नहीं है। कई ऐसे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो हमारी स्किन के लिए रामबाण होते हैं। लेकिन आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने के लिए हमें कई सारे तामझाम करने पड़ते हैं। ऐसे में अमेजन पर कई इंस्टेंट आयुर्वेदिक फेस पर उपलब्ध है जो लगाने में आसान और काफी अच्छे रिजल्ट देने वाले है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 250 रुपए के अंदर आने वाले ऐसे चार आयुर्वेदिक फेसपैक (ayurvedic face pack), जो गर्मियों में आपकी स्किन की हर प्रॉब्लम का सलूशन है...

ट्रेडिशनल फेस एंड बॉडी उबटन
अमेजन पर ट्रेडिशनल का यह उबटन आपको 199 रुपए की कीमत पर मिल रहा है। यह आयुर्वेदिक फेस उबटन पाउडर 60 ग्राम के एक डिब्बे में आता है, जो ऑयली, सेंसेटिव, नॉर्मल और कॉन्बिनेशन स्किन के लिए सूटेबल है। इसमें गुलाब चंदन ऑरेंज जैसी चीजें मिलाई गई है। ये उबटन ब्लैकहेड्स, पिंपल्स, पिगमेंटेशन एंटी एजिंग और ऑयल कंट्रोल करता है।

Latest Videos

Tradition Ubtan For Face and Body

आल्प्स गुडनेस उबटन पाउडर
यह फेस मास्क त्वचा की बनावट में सुधार करने, काले धब्बों को हल्का करने और नेचुरल ग्लो लाने के लिए त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इसमें चंदन, गेहूं का आटा, चना और हल्दी मिलाया गया है, जो टैन से छुटकारा पाने, मुंहासों को कम करने और आपको सॉफ्ट, चमकदार त्वचा देने में मदद करेगा। अमेजन पर इसकी कीमत 169 रुपए है।

Alps Goodness Ubtan Powder

नेट हैबिट फ्रेश लेमन बर्स्ट उबटन
नींबू के गुणों से तो हम सब वाकिफ है, ये हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अमेजन पर नेट हैबिट फ्रेश लेमन बर्स्ट उबटन मात्र 89 रुपए में उपलब्ध है। इसमें बेसन, चारोली, जंगली हल्दी, नी, बादाम का तेल और नींबू जैसे तत्व शामिल हैं, जो त्वचा सॉफ्ट बनाते है और एक नेचुरल ग्लो देते हैं। 

Nat Habit Fresh Lemon Burst Ubtan

खादी मौरी हर्बल उबटन फेस पैक
खादी का ये फेस उबटन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। ये आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट और डिटॉक्स करेगा और साथ ही पिगमेंटेशन के निशान को भी कम करेगा। स्किन पर बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे गुलाब जल, बादाम के तेल या घी के साथ इस्तेमाल करें।

Khadi Mauri Herbal Ubtan

 

इसे भी पढ़ें- weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक

health tips: 1-2 नहीं शरीर को होती है इतने विटामिन की जरूरत, जानें Vitamin A से लेकर E तक के फायदे

Weight loss tips: अब केला खाने से नहीं बढ़ेगा वजन, इस तरह से खाएंगे तो कुछ ही दिन में हो जाएगी पतली कमर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh