
लाइफस्टाइल डेस्क: कहने को तो आम फलों का राजा है लेकिन इससे ज्यादा गुण केले (Banana) में पाए जाते हैं, जो 12 महीने मार्केट में अवेलेबल होता है और हर घर में खाया भी जाता है। अक्सर केले को हम ऐसे ही खा लेते हैं या फिर इससे शेक बनाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह केला हमारे चेहरे के लिए कमाल है। जी हां, केले से बनने वाले फेस पैक स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने के साथ-साथ साइंस ऑफ एजिंग यानी कि बुढ़ापे के लक्षण जैसे फाइन लाइन्स, रिंकल्स और पिगमेंटेशन जैसी सारी चीजों को भी दूर करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं केले से बनने वाली 5 एंटी एजिंग फेस पैक (Banana face pack) के बारे में...
केला- शहद फेस पैक
केले और शहद में विटामिन ए और विटामिन ई मौजूद होता है, जो हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को हाइड्रेट और मुलायम बनाए रखता है। ऐसे में केले और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आप अकेले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद डालें और उसे अच्छी तरह से मिलाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर नॉर्मल पानी से अपना मुंह धो लें। एक बार इस्तेमाल से ही आपको अपनी स्किन में इंप्रूवमेंट नजर आने लगेगा।
केला-पपीता फेस पैक
फ्रूट्स खाने के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं, इसलिए मार्केट में कई तरह की फ्रूट फेशियल से अवेलेबल है। लेकिन जब हमारे घर में ही वह फ्रूट्स है, तो क्यों हम बाजार जाकर उससे फेशियल करवाएं। आप घर पर ही केले और पपीते का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए अच्छा पका हुआ केला और पपीता लें। दोनों को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें थोड़ा सा खीरे का रस मिलाएं और तीनों सामग्रियों को मिक्स करके अपने चेहरे, गर्दन और हाथ पर भी लगाएं। 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें इससे चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और काले धब्बे कम होते हैं।
केला-दही फेस पैक
केला और दही दोनों ही एंटी एजिंग के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। यह हमारे चेहरे से फाइन लाइन्स, रिंकल्स और उम्र की वजह से होने वाली निशानियां को कम करने में मदद करते है। केले और दही का पैक बनाने के लिए केले को मैश करके दही में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाया और गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसी तरह से हफ्ते में 2 से 3 दिन इसे लगाने से चेहरे से साइंस ऑफ एजिंग कम होने लगते हैं।
केला-बेसन फेस पैक
दादी नानी बचपन से बेसन को चेहरे पर लगाने की सलाह देती है, क्योंकि बेसन हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसी तरह के बेसन में केला मिलाकर यूज किया जाए तो इससे हमारी स्किन ग्लो करने लगती है। साथ ही बुढ़ापे के जो लक्षण होते हैं वह भी नजर नहीं आते हैं। इसके लिए केले को अच्छे से पीस लें। इसमें एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने फेस पर लगाएं यह साइंस ऑफ एजिंग को कम करने के साथ-साथ त्वचा की रंगत भी बढ़ाता है।
केला-एवोकैडो फेस पैक
केला और एवोकैडो बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करने के अलावा हाइड्रेट भी रखते हैं। इससे फेस पैक बनाने के लिए केले और एवोकैडो को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा लें। फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपका कॉम्प्लेक्शन साफ होता है। साथ ही झुर्रियां फाइन लाइन्स भी दूर होती है। यह पैक त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- weight loss tips: क्या आप भी अपने बढ़े हुए वजन से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें यह 5 सुपर ड्रिंक
Amazon पर 250 रु. के अंदर आने वाले 4 आयुर्वेदिक फेसपैक, जो है आपकी हर स्किन प्रॉब्लम का सलूशन