शादी-पार्टी या न्यू ईयर क्रिसमस सेलिब्रेशन से पहले कई महिलाएं फेशियल करवाती हैं। लेकिन फेशियल के बाद आपको भूल कर भी इन 5 चीजों को नहीं करना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क : धूल मिट्टी प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते त्वचा समय से पहले डल और मुरझा जाती है। ऐसे में स्किन को रिजूवनेट करने के लिए महिलाएं अक्सर फेशियल कराती हैं और खासकर अभी जब वेडिंग सीजन चल रहा है और आने वाले दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टीज भी होने वाली है, तो इससे पहले कई महिलाएं अपने फेस को चमकाने का काम कर रही है और इसके लिए पार्लर में जाकर महंगे-महंगे फेशियल भी करवाती है। लेकिन अक्सर फेशियल के बाद कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे फेशियल कर ग्लो तो चला ही जाता है साथ ही आपकी स्किन भी डल और मुरझाई हुई नजर आती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फेशियल के बाद आपको किन पांच चीजों को नहीं करना चाहिए...
धूप से बचें
अगर आपने फेशियल करवाया है, तो कोशिश करें कि आप एक-दो दिन धूप में ना जाए। जो भी काम हो वो 12:00 बजे से पहले शाम को 5:00 बजे के बाद करें और घर में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करें, क्योंकि फेशियल के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और जब सूरज की तेज किरणें स्किन पर पड़ती है, तो ये काली पड़ने लगती है।
मेकअप से दूर रहें
फेशियल के बाद आपको कम से कम 2 से 3 दिन तक कोई भी मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि फेशियल कराने के बाद स्किन की पोर्स खुल जाते हैं और जब आप फेस पर मेकअप लगाती है तो मेकअप इसमें जमा हो सकता है, जिससे आगे जाकर पिंपल्स और वाइटहेड की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी पार्टी या शादी में जाने से 5 से 6 दिन पहले ही फेशियल करवाएं।
साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें
फेशियल करवाने के बाद आप साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि अगर आप फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो फेशियल का असर बेअसर हो जाता है। ऐसे में फेस को 1-2 दिन तक खाली पानी से धोएं और इससे पैट ड्राई करके पोछें। तेजी से मुंह को रगड़े नहीं।
स्किन केयर प्रोडक्ट से रहे बचकर
केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फेशियल के बाद अपने चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं लगाए, क्योंकि फेशियल के बाद आपका चेहरा क्लीन और मॉइश्चर रहता है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकती हैं।
तनाव ना लें
जी हां, फेशियल का असर तभी आपके चेहरे पर नजर आता है और आपकी स्किन तभी ग्लो करती है, जब आप स्ट्रेस फ्री होते हैं। अगर आप ज्यादा स्ट्रेस ले लेती हैं तो फेशियल का ग्लो भी रुक जाता है और आपकी स्किन मुरझाई हुई और डल नजर आती है।
और पढ़ें: सर्दी में शादी-पार्टी या गेट टू गेदर में दिखना है सबसे अलग, तो इस तरह की ज्वेलरी करें ट्राई
गर्म पानी से नहाते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है नपुंसकता का खतरा और बीपी भी हो सकता है हाई