
लाइफस्टाइल डेस्क: हमारे किचन में कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो स्वाद के साथ हमारी त्वचा के लिए भी रामबाण होते हैं। उन्हीं में से एक है चने की दाल का आटा यानी कि बेसन, जिससे सिर्फ पकोड़े और चीले ही नहीं बल्कि चेहरे पर निखार भी लाया जा सकता है। बेसन अपने आप नहीं इतना निपुण है कि इसका उपयोग बच्चों से लेकर दुल्हन तक के शरीर पर किया जाता है। लेकिन अगर आप बेसन के साथ इन 5 चीजों को मिलाकर लगाएंगे, तो इससे आपको रिंकल्स, पिंपल्स, साइंस ऑफ एजिंग और स्किन से जुड़ी हर समस्या का निदान मिल जाएगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं, बेसन से बनने वाले 5 फेस पैक के बारे में और इनके फायदे...
बेसन टमाटर फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच टमाटर का पेस्ट बना लें। और इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इससे रिंकल्स और चेहरे की झाइयों को कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं इससे स्किन पर ग्लो आता है। इस बीच पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
बेसन और दूध फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑइली है और आप चाहते हैं कि आपकी स्क्रीन पर ऑयल नजर ना आए, तो आप एक चम्मच बेसन में दो से तीन चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ऑयल नजर नहीं आता है और स्किन ब्राइट और चमकदार नजर आती है।
बेसन, गुलाब जल और दही फेस पैक
अगर आप होममेड स्क्रब बनाना चाहते हैं और अपने चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करना चाहते हैं ताकि आपका चेहरा साफ और ग्लोइंग नजर आए तो दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा गुलाब जल और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे के साथ अपनी गर्दन और हाथ पर भी लगाएं। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन रिमूव होती है।
हल्दी-बेसन फेस पैक
बेसन सन टैन को प्रभावी ढंग से हटाने में मदद करता है। यह त्वचा की रंगत को भी निखारता है। वहीं, हल्दी भी स्किन को ग्लोइंग और निखार लाने में मदद करती है। हल्दी और बेसन के इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेसन और
दो बड़े चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं और सूखने के बाद पानी से धोकर साफ करें। बेस्ट रिजल्ट के लिए इस फेस पैक को हर हफ्ते लगाएं। इससे त्वचा का रंग साफ होता है और टैनिंग रिमूव होती है।
बेसन और चंदन फेस पैक
यह बेसन फेस पैक पिंपल्स और इसके दाग को साफ करने के लिए कारगर है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी पाउडर का पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
और पढ़ें: Diwali makeup tips: दिवाली पर दिखना है सबसे खास, तो अपनाएं ये लेटेस्ट मेकअप हैक्स
ज्यादा लिपस्टिक लगाने से हो सकते हैं यह नुकसान, भूलकर भी ना लगाएं इस तरह के लिप कलर