सफर में नहीं टूटेंगे आपके गैजेट्स, जानें स्मार्ट पैकिंग के 5 फॉर्मूला

Published : Sep 05, 2025, 07:39 PM IST
5 tips to pack electronic items in luggage bag safely

सार

Tips to Pack Electronic Items in luggage: गैजेट्स को सेफ करना बहुत जरूरी है, खासकर ट्रैवल के दौरान लगेज पैक करते वक्त। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप आसानी से पैक कर सकती हैं और गैजेट टूटेगा भी नहीं।

Smart Way to Pack Electronic Items in luggage: सफर में अक्सर ये चिंता होती है कि पैकेजिंग के दौरान हमारे महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कहीं टूट-फूट न जाएं। लैपटॉप, ट्राइपोड, पावर बैंक, कैमरा और टैबलेट जैसी नाजूक चीजें यात्रा के दौरान बार-बार झटके और दबाव के कारण टूट सकते हैं। ऐसे में स्मार्ट पैकिंग बहुत जरूरी है, ताकि सफर न सिर्फ आरामदायक को बल्कि टेंशन फ्री भी हो। ऐसे में अपनी चीजों को सुरक्षित करने के लिए सेफ पैकिंग बहुत जरूरी है, ताकि गैजेट्स को कोई नुकसान न पहुंचे। चलिए जानते हैं कुछ पैकिंग सीक्रेट्स जिससे गैजेट्स ट्रैवल के दौरान नहीं टूटे।

गैजेट्स को कवर और केस में पैक करें

ट्रॉली बैग में पैक करने से पहले हर डिवाइस और गैजेट्स को उसके प्रोटेक्टिव कवर, हार्ड केस में रखें और फिर लगेज में रखें। इससे ये झटके, दबाव और गिरने से होने वाले नुकसान से बचते हैं। खास तौर पर लैपटॉप, कैमरा, टैबलेट को उनके पाउच या बैग में रखें।

इसे भी पढ़ें- पहली ट्रैकिंग से पहले जानें ये 8 रूल्स , बनाएं सफर आसान और मजेदार

केबल चार्जर को अलग रखें

ट्रैवल के दौरान सबसे ज्यादा उलझे हुए केबल चार्जर को सुलझाने और टूटने से बचाने में होती है। उन्हें अच्छे से मोड़कर पाउच या फिर जिप-लॉक बैग में सेफ रखें। इससे न ये व्यवस्थित रहेगा, बल्कि वायर के टूटने और उलझने से पिन खराब होने का डर कम होगा।

नमी और तापमान से बचाव

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ज्यादा नमी और गर्मी से खराब हो जाते हैं। इसलिए बैग में पैकिंग के दौरान सिलिका जेल के पैकेट्स या फिर एंटी-मॉइश्चर पाउच रखें। ये नमी को सोख लेगा और गैजेट्स लंबे समय तक सेफ रहेंगे।

सही पोजिशन में रखें

बैग में गैजेट्स रखते हुए सामान को बीच वाले हिस्से में रखें, ताकि ऊपर-नीचे और आजू-बाजू से दबाव कम पड़े। किनारे पर गैजेट्स रखने से जब बैग गलती से गिरता है, तो उसके टूटने का रिस्क बढ़ जाता है। साथ ही कपड़े या सॉफ्ट मटेरियल को चारों ओर से पैडिंग के तौर पर यूज करें।

इसे भी पढ़ें- Travel Essentials: बारिश में ट्रेवल कर रहे हैं प्लान, बैग में जरूर रखें ये 4 सामान

हैंड बैगेज में जरूरी गैजेट्स रखें

हमेशा बड़े लगेज बैग में गैजेट्स रखने से बचें। हमेशा गैजेट्स को हैंड बैग या पीठ वाले बैग में रखें। इसे चेक-इन-लगेज में नहीं रखें, फ्लाइट या लंबी जर्नी में गैजेट्स को हैंड बैग में रखें, ताकि इसके चोरी, गुम होने और डैमेज होने का डर कम हो।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Weekend Trips Near Mumbai: मुंबई के पास ये 5 हिडन ब्यूटी स्पॉट, मूड रिफ्रेश गारेंटेड
Pondicherry Travel Guide: पॉन्डिचेरी जाएं तो क्या-क्या करें? रील-फोटो के लिए है बेस्ट