भारत में Skiing के लिए ये 5 जगह है फेमस, शौकीन हैं तो जरूर जाएं

Published : Dec 18, 2025, 08:26 PM IST
Best place in India for skiing

सार

Skiing in India: भारत में स्कीइंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सही मौसम और सही जगह चुनकर आप यहां इंटरनेशनल-लेवल का स्कीइंग एक्सपीरियंस पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इंडिया के उन जगहों के बारे में जहां आप स्कीइंग का मजा ले सकते हैं।

Skiing Places In India: एडवेंचर लवर हैं और पसंद है स्कीइंग करना, तो सर्दियों में ये जगह हैं परफेक्ट। अगर आपको बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवा और स्कीइंग पसंद है, तो ये आपके लिए परफेक्ट विंटर स्पोर्ट है। भारत में भी ऐसी कई शानदार जगहें हैं, जहां हर साल देश-विदेश से टूरिस्ट स्कीइंग का मजा लेने पहुंचते हैं। सही मौसम, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और खूबसूरत नजारों के साथ ये डेस्टिनेशन स्कीइंग लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

1. गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग को भारत की Skiing Capital कहा जाता है। यहां की बर्फ बेहद सॉफ्ट होती है, जो स्कीइंग के लिए परफेक्ट मानी जाती है। गुलमर्ग गोंडोला एशिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है। जनवरी से मार्च तक का समय यहां स्कीइंग के लिए बेस्ट होता है।

इसे भी पढ़ें- सोलो ट्रिप का असली मजा चाहिए? 2025 की इस हिडन जेम ने सोलो ट्रैवलर्स को दीवाना बनाया!

2. औली, उत्तराखंड

औली शुरुआती और प्रोफेशनल दोनों तरह के स्कीयर्स के लिए शानदार जगह है। यहां ढलानें अच्छी तरह से मेंटेन की जाती हैं और भारतीय स्कीइंग यूनिट द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाती है। नंदा देवी के खूबसूरत व्यू औली को और खास बना देते हैं।

3. सोलंग वैली, हिमाचल प्रदेश

मनाली के पास सोलंग वैली एडवेंचर लवर्स के बीच फेमस जगह है। सर्दियों में यहां स्कीइंग के साथ-साथ स्नोबोर्डिंग का भी मजा लिया जाता है। यह जगह फैमिली ट्रिप और फर्स्ट-टाइम स्कीयर्स के लिए बढ़िया है।

4. कुफरी, हिमाचल प्रदेश

शिमला के पास स्थित कुफरी स्कीइंग के लिए एक आसान और किफायती ऑप्शन है। यहां लोकल ट्रेनर्स और बेसिक स्कीइंग कोर्स मिल जाएंगे। कम ऊंचाई होने के कारण यह जगह बिगिनर्स के लिए सेफ मानी जाती है।

5. पहलगाम, जम्मू-कश्मीर

पहलगाम अपनी नेचुरल खूबसूरती और शांत माहौल के लिए फेमस है। यहां की बर्फीली ढलानें स्कीइंग के लिए बेस्ट हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो भीड़ से दूर एडवेंचर चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- 2025 में सबसे ज्यादा चर्चे में रहे ये Travel Scam? जानें और रहें सतर्क

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

New Year Week में Goa Trip? ये 8 चीजें किए बिना अधूरी है छुट्टी
भारत के इन शहरों में है सबसे कम AQI, Delhi से दूर यहां लें चैन की सांस