
ट्रेवल डेस्क: फ्रेंडशिप डे के मौके पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां पर आपको न सिर्फ सुकून भरे कैफे मिल जाएंगे बल्कि खुली वादियों में घूमने का मौका भी मिलेगा। आप कम बजट में दिल्ली के कुछ प्लेस एक्सप्लोर कर सकते हैं और दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे का दिन यादगार बना सकते हैं। आईए जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे के मौके पर दिल्ली के किन स्थानों में जाया जा सकता है।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर रेट्रो फिल्मी थीम के साथ पुरानी यादों को जीना चाहते हैं, तो हौज खास के नुक्कड़ कैफे जा सकते हैं। यहां आपको लाइव संगीत सुनने के साथ खाने का मौका भी मिलेगा। अगर खुद को रिलेक्स फील कराने के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो इस कैफे में जा सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे के मौके का अगर आप ग्रीनरी के साथ मनपंसद फूड एंजॉय करना चाहते हैं, तो हॉज खास विलेज आपके लिए बढ़िया जगह साबित हो सकती है। यहां पर आपको कैफे, बूटीक के साथ गैलरी एक्सप्लोर करने के ऑप्शन मिल जाएंगे। खरीददारी करने के साथ ही आप शाम को पार्क की सैर भी कर सकते हैं। रूफटॉप में बैठकर दोस्तों के साथ दिल्ली के नजरों का आनंद भी लिया जा सकता है।
अगर दोस्तों को विविध सांस्कृतिक विरासत के साथ भारतीय विविधता देखने का शौक है, तो दिल्ली हाट फ्रेंडशिप डे में घूमा जा सकता है। आपको यहां पारंपरिक हस्तशिल्प, आर्ट के साथ फूड में भी कई वैराइटी मिल जाएंगी। यहां आपको नृत्य, संगीत, और नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। किसी भी उम्र के लोग इस स्पॉट को एंजॉय कर सकते हैं।
और पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे पर करें ट्रिप प्लान, राजस्थान की ये जगह हैं शानदार