गर्मियों में मनाली जाने का है प्लान तो इन गांवों को जरूर करें एक्सप्लोर, यादगार होगी ट्रिप

Published : Apr 20, 2025, 02:47 PM IST
manali

सार

Manali villages: कुल्लू-मनाली की भीड़ से दूर, हिमाचल के छिपे हुए खूबसूरत गांवों गोशाल, मझाच, जाना और दशाल की सैर करें। इन शांत जगहों पर बर्फ से ढके पहाड़, सेब के बगीचे और देवदार के जंगल आपको एक अनोखा अनुभव देंगे।

Manali in summer: गर्मी आते ही लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। मई और जून में बच्चों की स्कूल की छुट्टियां भी होती हैं। ऐसे में सभी अपने पैरेंट्स के साथ कुल्लू मनाली जैसी जगहों पर जाते हैं। लेकिन ये जगह अब बेहद आम हो गई है। हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरत वादियों, हरियाली, बर्फबारी और रोमांच के लिए काफी मशहूर है। लेकिन सीजन के दौरान यहां पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

कुल्लू-मनाली के अलावा हिमाचल प्रदेश में कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप इस बार घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस बार आप अपने दोस्तों के साथ कुल्लू मनाली के पास की इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

गोशाल (Goshal)

अगर आप मनाली की भीड़-भाड़ से दूर कुछ शांत जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो गोशाल बेहद खूबसूरत जगह है। ये जगह ओल्ड मनाली से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चारों तरफ बर्फ के पहाड़ों से घिरा ये गांव एक शांत और शानदार जगह है। इस गांव में सेब के बहुत से बगीचे हैं। आप वहां के स्थानीय निवासियों से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।

मझाच (Majhach)

कुल्लू मनाली के पास घूमने के लिए यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। मझाच गांव चारों तरफ बर्फ के पहाड़ों से ढका हुआ है। इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। गांव में आपको बहुत सारे देवदार के जंगल और सेब के बगीचे मिल जाएंगे। आप इस शांत जगह पर भी जा सकते हैं। यहां आपको प्राकृतिक खूबसूरती के बीच दोस्तों या परिवार के साथ शांति से समय बिताने का मौका भी मिलेगा।

जाना (Jana)

जाना गांव अपर मनाली के सबसे पुराने और सबसे बड़े गांवों में से एक है। यहां कई लोग घूमने जाते हैं। वे जाना झरना देखते हैं और फिर वापस लौट जाते हैं। लेकिन यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं। यहां से धौलाधार की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। आप इस खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने भी जा सकते हैं।

दशाल (Dashal)

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं। उनमें से एक है दशाल गांव। यहां का प्राकृतिक नजारा बेहद खूबसूरत है। यहां आपको ट्रैकिंग और हाइकिंग करने का मौका मिल सकता है। पहाड़ों, घाटियों और नदियों का यह शहर बेहद खूबसूरत है। दशाल गांव के पास बीड बिलिंग भी है जो पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध स्थान है।

PREV

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?