राजस्थाम घूमने का सपना होगा पूरा। IRCTC लेकर आया है शानदार ऑफर जिसमें आप बजट में 8 दिन और 7 रातों तक राजस्थान के कुछ प्रमुख शहरों में घूम पाएंगे।
IRCTC Rajasthan Holiday Package: राजस्थान की सुंदरता मानसून में देखने लायक हो जाती है। गर्मी के तेज धूप के बाद अगर आप छुट्टी पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC का ट्रेवल पैकेज आपके लिए शानदार है। अगर आप मानसून में कुछ शाही और कल्चरल लोकेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। ये ट्रिप चंडीगढ़ से शुरू होकर राजस्थान के कुछ शहर, आबू रोड, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर की सैर करवाएगी वो भी सिर्फ ₹23,215 में। यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है जिसमें आपको ट्रेन टिकट, होटल, खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट सब कुछ मिलेगा।
पैकेज का नाम:
CHANDIGARH TO RAJASTHAN (NCR008)
कौन-कौन से डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे:
आबू रोड – माउंट आबू के रास्ते की खूबसूरती, दिलवाड़ा मंदिर