Most Expensive Trains in India: ये है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, ठाट-बाट में 7 स्टार होटल से कम नहीं, किराया इतना कि घूम लेंगे पूरा देश

Published : Jun 29, 2025, 03:05 PM IST
Maharaja Express train ticket fare per person 2025

सार

महाराजा एक्सप्रेस, भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, जहाँ फ्लाइट के टिकट भी फीके पड़ जाते हैं! शाही ठाठ-बाट, महलों जैसी बोगियाँ और लाखों में टिकट, जानिए इस अनोखे सफर के बारे में।

भारत में ज्यादातर लोग मध्यमवर्गीय परिवार हैं और वो ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन जर्नी बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ आरामदायक होती है, हर साल करोड़ों लोग घूमने, कहीं आने जाने के लिए ट्रेन सफर को ही चूनते हैं। घूमने के लिहाज से हो या कहीं आने जाने के लिए देखा जाए तो लोग ट्रेन में ही आना जाना पसंद करते हैं खासकर लॉन्ग जर्नी के लिए। साधारण ट्रेन में स्लीपर, ऐसी और जनरल कोच होती है जिसका टिकट दूरी के हिसाब से तय होती है।

लेकिन भारत में एक ऐसा ट्रेन है, जिसमें सफर आपको लग्जरी 5-7 स्टार होटल का फील देगा। बता दें कि इस ट्रेन के टिकट के आगे फ्लाइट की टिकट भी सस्ती लगेगी। इस लग्जरी ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस, जिसे भारत ही नहीं एशिया के सबसे महंगे टिकट वाली ट्रेन के नाम से जाना जाता है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को लग्जरी होटल की सुविधा ट्रेन में ही मिलती है। बता दें कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए 50-60 हजार नहीं बल्कि लाखों रुपये खर्च करने होंगे। यह ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से चलाई जाती है। बता दें कि अंदर से ये महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन किसी शाही महल सी दिखती है, जो 7 दिन 7 अलग-अलग रूच पर चलती है।

महाराजा एक्सप्रेस के बारे में विस्तार से जानें:

1. महाराजा एक्सप्रेस क्या है?

  • यह ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाती है।
  • इसकी गिनती दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में होती है।
  • 2010 में शुरू हुई इस ट्रेन को "World’s Leading Luxury Train" का खिताब भी कई बार मिल चुका है।

2. महाराजा एक्सप्रेस में मिलने वाली सुविधाएं:

  • लग्जरी केबिन पैलेस जैसा डिज़ाइन, प्राइवेट बाथरूम, टेम्परेचर कंट्रोल
  • फाइन डाइनिंग 2 रॉयल रेस्टोरेंट: "Rang Mahal" और "Mayur Mahal" – सिल्वर सर्विस
  • बार और लाउंज ‘Safari Bar’ और ‘Rajah Club’ में इंटरनेशनल वाइन और सिगार
  • एंटरटेनमेंट लाइव टीवी, Wi-Fi, इंटरेक्टिव स्क्रीन
  • ऑफ-बोर्ड एक्सपीरियंस एयर कंडीशंड कोच से साइटसीइंग, किले, महल और बाजार भ्रमण
  • सिक्योरिटी CCTV, प्राइवेट गार्ड्स और 24x7 अटेंडेंट

3. महाराजा एक्सप्रेस के रूट्स और डेस्टिनेशन:

  • यह ट्रेन भारत के प्रमुख रॉयल और कल्चरल स्थलों से होकर गुजरती है। इसके मुख्य 4 रूट हैं:
  • The Indian Splendour – दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, मुंबई
  • The Heritage of India – मुंबई, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथंभौर, आगरा, दिल्ली
  • The Indian Panorama – दिल्ली, जयपुर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ
  • Treasures of India – दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, दिल्ली (4 दिन / 3 रात शॉर्ट ट्रिप)

4. महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन टिकट रेट (2025 अनुमानित):

  • केबिन टाइप प्रति व्यक्ति प्रति रात (INR)
  • डीलक्स केबिन ₹4,00,000 से ₹5,00,000 तक
  • जूनियर सुइट ₹6,00,000 से ₹7,00,000 तक
  • सुइट ₹8,00,000 से ₹9,00,000 तक
  • प्रेसिडेंशियल सुइट ₹16,00,000 से ₹19,00,000 तक
  • पूरा पैकेज ₹15 लाख से ₹50 लाख तक जा सकता है, यात्रा के रूट और सीजन पर निर्भर करता है।
  • कीमत में होटल, गाइड, एंट्री फीस, खाने-पीने से लेकर हर सुविधा शामिल होती है।

5. क्यों है महाराजा एक्सप्रेस इतना खास?

  • ये सिर्फ ट्रेन नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और शाही आतिथ्य का मेल है।
  • इसमें एक-एक बोगी को राजसी अंदाज में डिज़ाइन किया गया है – जैसे मुगल, राजपूत, मराठा, और ब्रिटिश स्टाइल।
  • विदेशी पर्यटकों में यह ट्रेन "लिविंग द महाराजा लाइफ" का प्रतीक बन चुकी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू
रूस घूमना चाहते हैं? जानें बेस्ट टाइम और टॉप-10 डेस्टिनेशन