महाराजा एक्सप्रेस, भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन, जहाँ फ्लाइट के टिकट भी फीके पड़ जाते हैं! शाही ठाठ-बाट, महलों जैसी बोगियाँ और लाखों में टिकट, जानिए इस अनोखे सफर के बारे में।
भारत में ज्यादातर लोग मध्यमवर्गीय परिवार हैं और वो ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ट्रेन जर्नी बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ आरामदायक होती है, हर साल करोड़ों लोग घूमने, कहीं आने जाने के लिए ट्रेन सफर को ही चूनते हैं। घूमने के लिहाज से हो या कहीं आने जाने के लिए देखा जाए तो लोग ट्रेन में ही आना जाना पसंद करते हैं खासकर लॉन्ग जर्नी के लिए। साधारण ट्रेन में स्लीपर, ऐसी और जनरल कोच होती है जिसका टिकट दूरी के हिसाब से तय होती है।
लेकिन भारत में एक ऐसा ट्रेन है, जिसमें सफर आपको लग्जरी 5-7 स्टार होटल का फील देगा। बता दें कि इस ट्रेन के टिकट के आगे फ्लाइट की टिकट भी सस्ती लगेगी। इस लग्जरी ट्रेन का नाम है महाराजा एक्सप्रेस, जिसे भारत ही नहीं एशिया के सबसे महंगे टिकट वाली ट्रेन के नाम से जाना जाता है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को लग्जरी होटल की सुविधा ट्रेन में ही मिलती है। बता दें कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए 50-60 हजार नहीं बल्कि लाखों रुपये खर्च करने होंगे। यह ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से चलाई जाती है। बता दें कि अंदर से ये महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन किसी शाही महल सी दिखती है, जो 7 दिन 7 अलग-अलग रूच पर चलती है।
महाराजा एक्सप्रेस के बारे में विस्तार से जानें:
1. महाराजा एक्सप्रेस क्या है?
यह ट्रेन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाती है।
इसकी गिनती दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में होती है।
2010 में शुरू हुई इस ट्रेन को "World’s Leading Luxury Train" का खिताब भी कई बार मिल चुका है।